24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘हां मैने बीवी को मार डाला..’ भागलपुर में पड़ोसन से प्यार, निकाह और फिर हत्या, सनकी शौहर ने गुनाह कबूला

भागलपुर में एक सनकी शौहर ने अपनी बीवी की हत्या कर दी. एक प्रेम विवाह का अंत हत्या से हुआ. सनकी शौहर ने पत्नी की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी. उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया और बोला- 'हां मैने दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मार डाला..'

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या उसके दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी. घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र की है. जहां सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मेहताब अंसारी ने अपनी पत्नी सोनी खातून की हत्या कर दी. हबीबपुर में मेहताब अंसारी किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था. जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मेहताब फरार हो गया था. लेकिन उसे झांसे में रखकर बुलाया गया और फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा तो गिरफ्तारी की गयी. मेहताब ने कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी की जान ली है. पूरी घटना के बारे में उसने पुलिस को बताया है कि किस परिस्थिति में उसने हत्या की है. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

प्यार, निकाह और फिर हत्या

सजौर निवासी मेहताब अंसारी ने अपनी पत्नी सोनी खातून (उम्र 25 साल) की हत्या कर दी. हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किराये के मकान में उसने गला घोंटकर अपनी पत्नी की जान ले ली. घटना शनिवार देर रात की है. अपने अपराध के कबूलनामे में मेहताब अंसारी ने पुलिस को बताया है कि उसने सजौर निवासी सोनी खातून से प्रेम विवाह किया था. सोनी उसके पड़ोस में रहती थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर साथ जीने-मरने की कसम खाकर निकाह कर लिए. यह निकाह सोनी के घर वालों को तो कबूल हुआ लेकिन मेहताब के घर वालों ने इसे नहीं माना. जिसके बाद मेहताब अपनी पत्नी सोनी के साथ हबीबपुर थाना क्षेत्र में किराये के एक मकान में रहने लगा था. अपना घर चलाने के लिए उसने ई-रिक्शा सर्विसिंग सेंटर पर काम भी करने लगा.

Also Read: दिवाली के बाद दिल्ली से अधिक जहरीली हुई बिहार की हवा, बेगूसराय-गया अधिक प्रदूषित, जानें अपने शहर का हाल..
पति का कबूलनामा-  हां मैने ही पत्नी को मारा..

घटना को लेकर मेहताब ने बताया कि वह रोज की तरह अपना काम निपटाकर रात 9 बजे घर लौट रहा था. उर्स को लेकर उसे कुछ लेट हो गया और वह शनिवार की रात करीब 11 बजे घर पहुंचा. इस दौरान उसका विवाद अपनी पत्नी से हो गया. मेहताब का कहना है कि लेट आने की बात पर विवाद छिड़ा और इसी दौरान आवेश में आकर उसने पत्नी पर हमला कर दिया. उसने अपनी पत्नी का गला उसके ही गले में पड़े दुपट्टे से घाेंट डाला. कुछ देर में ही सोनी के दम निकल गये और उसकी मौत हो गयी. अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मेहताब घबरा गया और घर से भाग गया.

हत्यारोपित पति को किया गया गिरफ्तार

सोनी की मौत की जानकारी जब सामने आयी तो मेहताब के मकान मालिक ने बहला-फुसलाकर उसे बुला लिया. सोनी के मायके वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो सोनी के शव को लेकर सजौर स्थित घर चले गए. सजौर थाना में घटना को लेकर शिकायत की गयी. जिसके बाद सजौर थाना की पुलिस ने रविवार को मामले में हस्तक्षेप किया और हत्यारोपित पति मेहताब को पकड़कर हबीबपुर थाना को सौंपा. आगे की कार्रवाई हबीबपुर थाना कर रही है. वहीं मृतका के चाचा जुम्मन अंसारी का आरोप है कि मेहताब दहेज में बाइक की मांग लंबे समय से कर रहा था. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण हत्या का आरोप मेहताब पर उन्होंने लगाया रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.

अंतीचक में युवक की गर्दन रेतकर हत्या, आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार

भागलपुर में हत्या की एक अन्य घटना भी सामने आयी है. अंतीचक थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या कर दी गयी. इतवारी पहाड़िया नाम के एक युवक की हत्या धारदार हथियार से गर्दन काट कर की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के आरोपित पुसा पहाड़िया और उसके पुत्र सन्नी पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें