Bihar: करवाचौथ के पहले 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गयी पत्नी, जिद के आगे झुका पति, कचहरी में दी इजाजत
Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक चौंकाने वाला मामला ग्राम कचहरी के सामने आया. एक महिला को अपने ससुराल में एक युवक से प्रेम हो गया और उसकी जिद के बाद पति ने उसे अपने प्रेमी के साथ जीवन जीने की इजाजत दे दी.
Bihar News: भागलपुर के गनगनिया की ग्राम कचहरी के सामने एक ऐसा मामला आया जिसे देख फैसला सुनाने वाले भी हैरान रह गये. हालाकि फैसला सुनाने में अधिक समस्या नहीं आई क्योंकि खुद एक पक्ष ने इसे आसान बना दिया. चार बच्चों की मां को अपने ससुराल में ही एक युवक से प्रेम हो गया. ये प्यार इस कदर उसके सिर पर सवार हुआ कि अब उसे ना अपने पति से कोई लगाव रहा और ना ही अपने बच्चों से कोई मोह. जब वो प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अडी तो पति ने करवाचौथ के पहले ही उसे खुशी-खुशी विदा कर दिया…
ग्राम कचहरी में पति ने सात फेरे के वचन वापस लिये
गनगनिया की ग्राम कचहरी में बुधवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब एक पति ने पत्नी को उसके प्रेमी से मिला दिया. पति ने शादी के मंडप पर सात फेरे के वचन वापस ले लिये. यह दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. गनगनिया के श्रवण कुमार की शादी 2012 में बांका के फुल्लीडुमर निवासी पूजा देवी के साथ हुई थी. पूजा अपनी ससुराल आयी, तो यहां उसकी मुलाकात छोटू कुमार नामक युवक से हुई, जिसका यहां ननिहाल है. वह अक्सर ननिहाल आता था. दोनों का मिलना-जुलना प्रेम में बदल गया.
ससुराल के युवक से प्रेम, थाना पहुंचा मामला
समय बीतता गया, इस दौरान पूजा और श्रवण को चार बच्चे हो गये, तो दूसरी ओर पूजा और छोटू का प्रेम भी परवान चढ़ता गया. फिर दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला ले लिया. कुछ दिन पहले पूजा छोटू के साथ घर से भाग गयी. पति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
Also Read: Bihar: भागलपुर में 3 बच्चों की मां ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, खेत में मिला शव,पत्नी गिरफ्तार
पति ने प्रेमी के साथ रहने की दे दी इजाजत
इधर बुधवार को ग्राम कचहरी में मामले की सुनवाई हुई. पूजा ने पंचायत में कहा छोटू को पाने के लिए मैंने लाखों दुआएं मांगी हैं. हमने साथ जीने-मरने की कसमें खायी हैं. अब हम एक-दूसरे से जुदा नहीं हो सकते. तब पति ने भी उसकी खुशी के लिए उसे प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी.
अपने चार बच्चों को भी छोड़कर गयी पूजा
पति-पत्नी और प्रेमी के इस विवाद में पूजा ने यह भी कहा कि उसका अब अपने चार बच्चों (आठ, छह व दो साल के तीन पुत्र और चार साल की पुत्री) और श्रवण कुमार की चल-अचल संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा. इसपर सरपंच, मुखिया रजनी देवी, कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार और ग्रामीणों ने मुहर लगा दी. इसके साथ ही दो प्रेमी पति-पत्नी बनकर वहां से चले गये.
Published By: Thakur Shaktilochan