जमुई में पत्नी को सबके सामने डीजे पर नाचता देख नाराज हुआ पति, दे दी ये खौफनाक सजा

जमुई में पत्नी के डीजे पर नाचने से एक पति इतना नाराज हुआ कि पत्नी को खौफनाक सजा दे दी. पत्नी के परिवार की शादी में डांस करने पर पति ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पंचा देवी उर्फ उर्मिला देवी (40) सोमवार की रात गोतिया के घर शादी में गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 9:08 PM

जमुई. जमुई में पत्नी के डीजे पर नाचने से एक पति इतना नाराज हुआ कि पत्नी को खौफनाक सजा दे दी. पत्नी के परिवार की शादी में डांस करने पर पति ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पंचा देवी उर्फ उर्मिला देवी (40) सोमवार की रात गोतिया के घर शादी में गयी थी. वहां वह ग्रामीण महिलाओं के साथ डीजे पर डांस कर रही थी. इसी दौरान उसका पति सीतो मांझी नाराज हो गया. उसने डांस कर रही पत्नी को तत्काल हाथ पकड़कर घर लाया. घर आते ही नशे की हालत में लाठी-डंडे से पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. उसने पत्नी को तब तक मारा जब तक पत्नी बेसुध न हो गयी. जब लोग वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

नशे की हालत में था पति

मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटना चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सीतो मांझी ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस समय वह शराब के नशे में था. उर्मिला देवी की मां मीना देवी ने बताया कि घटना की जानकारी अगले दिन यानी मंगलवार सुबह हुई. जब लड़की की विदाई की रस्म चल रही थी. उन्होंने बताया कि घर पहुंचे तो सीतो मांझी वहीं बैठा था. उससे पूछा क्या किया तो उसने कहा- पत्नी को सबके सामने डांस करते देखा तो गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

मृतका की मां ने पुलिस को दी हत्या की जानकारी

घटना के बाद मीना देवी ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शादी समारोह में पत्नी डांस कर रही थी. इससे नाराज पति ने उसकी हत्या कर दी है. मृतका के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version