19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में पति ने पत्नी की हत्या कर रात में ही शव को जला दिया, मृतका के पिता ने दर्ज करायी FIR

नवादा में पति ने अपनी पत्नी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रातों-रात जला दिया.

बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सलैया गांव में पति ने अपनी पत्नी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रातों-रात जला दिया. जिसकी सूचना पाकर नारदीगंज थाना के भलुआ गांव निवासी मृतका के पिता देवनन्दन मांझी अपने परिजनों के साथ अपने दामाद के घर कौआकोल थाना के सलैया गांव पहुंचे. घटना से सम्बंधित जानकारी लेने बाद देवनन्दन मांझी ने 31 मई को कौआकोल थाना में अपने दामाद असाम मांझी के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पति-पत्नी के बीच होता था अनबन

देवनन्दन मांझी ने बताया कि उनकी पुत्री कारी देवी की शादी असाम मांझी के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद उनकी पुत्री को तीन सन्तान उतपन्न हुए है. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच अनबन चलने लगा. असाम मांझी ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद त्वारित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित असाम मांझी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

देवर ने भाभी को मारा चाकू, हालत गंभीर

नवादा के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा में देवर ने मामूली विवाद में भाभी को पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. इसे चिंताजनक हालत में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह सोनू बिगहा निवासी बानो देवी अपने घर के दरवाजे पर खटिया पर बैठी हुई थी. इसी बीच देवर फेकू मांझी पहुंच कर रास्ते से खटिया हटाने को कहा, तो भाभी ने बगल से जाने की बात कह कर बैठी रही.

Also Read: सीवान में युवक की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में की तोड़फोड़

इस मामले को लेकर तू-तू, मैं-मैं होनी लगी. देखते देखते देवर ने घर से चाकू निकाल कर भाभी पर हमला कर दिया. चाकू बनो देवी के पेट मे लगा है. रक्तस्राव अधिक होने पर आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि जख्मी पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर ली गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें