15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पत्नी को रात भर बिजली का झटका देता रहा, करंट से नहीं मरी तो ऐसे मौत के घाट उतारकर भागा..

Bihar News: पूर्णिया में एक दंपति के बीच का विवाद इस कदर गहराया कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या बेरहमी से कर दी. पति ने रात में झगड़े के बाद अपनी पत्नी को केवल गला दबाकर ही नहीं मारा बल्कि उसके दम तोड़ने से पहले करंट का झटका भी देता रहा.

Bihar News: पूर्णिया के बनमनखी में पत्नी से हुए विवाद और झगड़े के बाद आक्रोशित पति ने बिजली का झटका देकर और गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जानकीनगर थानाक्षेत्र के लादूगढ़ पंचायत के हटिया टोला बस्ती में हुई इस घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका अनिता देवी (25) का मायका मधेपुरा जिला का चांदनी चौक पररिया बताया गया. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है.

शरीर पर करंट का भी निशान पाया गया

इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि लादूगढ़ पंचायत हटिया टोला में देर रात्रि पति मनीष ऋषिदेव व पत्नी अनिता देवी के बीच काफी झगड़ा हुआ था. सुबह महिला की मौत की सूचना मिली. तत्काल घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया. मृतक अनिता देवी का गला दबाने जैसा निशान पाया गया और बिजली करंट का भी निशान पाया गया है.

Also Read: Viral Video: अमेरिका में विदेशी युवक को बिहार के समोसे की आई याद, दाम सुनकर बोला- ‘चलो बिहार चलते हैं भाई..’
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देर रात में दोनों पति-पत्नी के बीच खूब झगड़ा हुआ. इस क्रम में पति ने बेरहमी के साथ महिला से मारपीट भी की. काफी देर तक चीख-पुकार मचती रही. हालांकि जब शोरगुल थम गया तो पड़ोसी भी सो गये. हालांकि सुबह में पति को फरार पाकर जब पड़ोसियों ने घर में झांका तो महिला मृत पायी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. मामले में मृतका के मायके मधेपुरा से आयी भाभी प्रमिला देवी ने थाना में आवेदन दिया.

जमीन विवाद में हत्या

एक अन्य मामले में महज एक डिसमिल जमीन के विवाद में पड़ोसी ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी .घटना अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत के दलमालपुर गांव चौक टोला वार्ड नंबर छह की है. प्रभारी थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम ने बताया कि मामले को लेकर मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर 12 लोगों को नामजद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें