Jehanabad : पत्नी के विदाई नहीं करने पर शिकायत करने थाने पहुंचा पति, खुद हो गया गिरफ्तार

Jehanabad : जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के डब्बूबिगहा गांव में पत्नी की विदाई कराने आए युवक को शिकायत करने के लिए थाना आना भारी पड़ गया और खुद न्यायिक हिरासत में जाना पड़ा.

By Prashant Tiwari | October 3, 2024 7:47 PM

जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के डब्बूबिगहा गांव में पत्नी की विदाई कराने आए युवक को शिकायत करने के लिए थाना आना भारी पड़ गया और खुद न्यायिक हिरासत में जाना पड़ा.

पत्नी के विदाई नहीं करने पर थाने पहुंचा पति

बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव निवासी हीरालाल कुमार अपने पत्नी को विदाई कराने के लिए डब्बूबिगहा गांव आया था जहां किसी कारणवश ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को विदा करने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर हीरालाल शकुराबाद थाना पहुंच गया और थाना प्रभारी से शिकायत करने लगा. इस दौरान उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी.

ये भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में रहती है सबसे कम हिंदू आबादी, त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए लेनी पड़ती है इजाजत

शराब पीने के आरोप में भेजा गया जेल

जब उसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS : 1261 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा दरभंगा एम्स, इस कंपनी को मिला बनाने का ठेका

Next Article

Exit mobile version