18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: पत्नी ने नहीं मानी पति की बात, तो पति ने उठाया ये खौफ़नाक कदम, जानें फिर क्या हुआ

मायके से पैसा लाकर नहीं देने पर एक पति ने केरोसिन छिड़क कर पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. मामला तब सामने आया जब पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए ग्राम कचहरी में गुहार लगायी.

भागलपुर के सुल्तानगंज में पति की बात न मानना पत्नी को भारी पड़ गया. मायके से पैसा लाकर नहीं देने पर एक पति ने केरोसिन छिड़क कर पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. मामला तब सामने आया जब पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए ग्राम कचहरी में गुहार लगायी. गनगनिया पंचायत के फतेहपुर की पीड़ित महिला अपनी मां रेणु देवी के साथ शनिवार को ग्राम कचहरी गनगनिया पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. महिला का आरोप है कि पति दीपक चौरसिया घर में प्रताड़ित करता है, मायके से 50 हजार रुपये लाने को बोला था, पैसा नहीं लाने पर पति व सास मारपीट कर घर से निकालने लगे. उसने इसकी जानकारी मायके वालों को दी, तो पति ने जान मारने की धमकी दी.

सोये अवास्था में केरोसिन छिड़का

महिला ने ग्राम कचहरी में बताया कि पहली अप्रैल की रात पति ने सोये अवस्था में शरीर पर केरोसिन छिड़क दिया. शरीर में आग लगाने के पहले नींद खुल गयी. नींद खुलते ही कमरा से केरोसिन का गंध आने पर शक हुआ. पति ने कमरे का दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, तो कमरे से भाग आंगन में आकर जान बचायी. घटना के बाद वह भय से घर में नहीं रह रही है. पीड़िता ने बताया कि मेरे दोनों बच्चों को पति और सास ने रख मुझे ससुराल से बेदखल कर दिया है.

घटना के बाद से डरी-सहमी है विवाहिता

झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल सरकंडा की महिला झूना देवी की शादी फतेहपुर गांव के दीपक चौरासिया से वर्ष 2012 में हुई थी. महिला को एक पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद मायका साहिबगंज आ गयी. मायके में घटना की जानकारी दी. पीड़िता अपनी मां रेणु देवी के साथ फतेहपुर गांव पहुंची. मां ने बताया कि जब पति को समझाने गये तो मेरे साथ मारपीट की. डर से भाग कर शनिवार को ग्राम कचहरी पहुंची.

ग्राम कचहरी जाने से पति ने किया इंकार

वही पीड़िता ने पति व सास से परेशान होकर यह मामला ग्राम कचहरी में रखा. सरपंच ने महिला का बयान सुना व पति को उपस्थित होने का आदेश दिया. पति को इसकी सूचना भेजी गयी. पति ग्राम कचहरी में आने से इंकार कर दिया. ग्राम कचहरी के सरपंच स्वयं पति को बुलाने घर पहुंचे, तो पति घर से फरार हो गया. इस बाबत सरपंच विजय कुमार दास ने कहा कि पीड़िता के पति ने फैसला मानने से इंकार कर दिया और घर से फरार हो गया है. महिला को पुलिस के पास भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें