20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के श्राद्ध कर्म के लिए सामान लाने गये पति की सड़क हादसे में मौत, दामाद घायल

राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल बताया जा रहा है. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के इटवा दोघरा मार्ग में इटवा गांव के पास की है.

पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल बताया जा रहा है. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के इटवा दोघरा मार्ग में इटवा गांव के पास की है. यहां एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि उसका बाइक चालक दामाद जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान इटवा गांव निवासी 60 वर्षीय सत्यनारायण चौधरी के रूप में हुई है, जबकि घायल मृतक का दमाद बताया जा रहा है. घायल दमाद का इलाज बिहटा के अमहरा स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है.

पत्नी के श्राद्ध कर्म का लाने गया था सामान

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सत्यनारायण चौधरी अपने दामाद के साथ बाइक से अपनी पत्नी के श्राद्ध कर्म के लिए सामान लाने बाजार गया था. जब सामान लेकर घर बाइक से लौट रहा था, तभी इटवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनो को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हुई है और दूसरा शख्स घायल है. हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है.

ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

इस संबंध में बिहटा प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दे इटवा गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक की मौत हुई है और दूसरा शख्स घायल है. फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिस तरह से नाबालिग चालक ट्रैक्टर चला रहे है और आये दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है इस पर प्रशासन को लगाम लगाना चाहिए. इस तरह के चालक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें