19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में तीन महीने में पत्नी के हाथों में मारे गए तीन पति, जानें आफत की खौफनाक कहानी

बिहार में रिश्तों के खून से बर्बादी की कहानी लिखी जा रही है. परिवार तबाह हो रहे हैं. पिछले तीन-चार महीने के दौरान जिले में तीन ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें पति-पत्नी के बीच तीसरे की इंट्री होती है. जब पति इसका विरोध करता है, तो पत्नी ही उसकी जान की दुश्मन बन बैठती है और बात हत्या तक पहुंच जाती है.

हाजीपुर. पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है, लेकिन जब इसी रिश्ते के बीच में तीसरे की इंट्री होती है, तो कई बार अपनों के खून से ही हाथ लाल हो जाते हैं. वैशाली जिले में हाल के तीन-चार महीने में कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं, जिससे पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता शर्मसार हो उठा है.

जान से जान की दुश्मन बन रही पत्नी

रिश्तों के खून से बर्बादी की कहानी लिखी जा रही है. परिवार तबाह हो रहे हैं. पिछले तीन-चार महीने के दौरान जिले में तीन ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें पति-पत्नी के बीच तीसरे की इंट्री होती है. जब पति इसका विरोध करता है, तो पत्नी ही उसकी जान की दुश्मन बन बैठती है और बात हत्या तक पहुंच जाती है.

केस-1: जीजा के प्रेम में कातिल बन गयी पत्नी

हाजीपुर-जंदाहा रोड बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर में बीते 28 सितंबर को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री से ड्यूटी कर वापस लौट रहे बिदुपुर थाना के बाजितपुर मलाही उर्फ ऊंचीडी निवासी पंकज की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उसकी शादी पांच माह पूर्व ही रूपा कुमारी से हुई थी.

जीजा से प्रेम बना हत्या का कारण

जांच में जो बात सामने आयी, उसने सभी को चौंका दिया था. हत्या में उसकी पत्नी रूपा की संलिप्तता पायी गयी. हत्या का कारण रूपा और उसके जीजा का प्रेम प्रसंग था. उनके रास्ते का रोड़ा बनने पर पंकज की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मृतक की पत्नी समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

केस-2: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर स्कूल संचालक की हत्या

सदर थाना के बलवा कोआरी में 8 अक्टूबर की रात एक निजी स्कूल संचालक बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो यहां भी पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन कुमारी और प्रेमी सदर थाना के चकबालाधारी गांव प्रभात कुमार उर्फ सोनु को गिरफ्तार किया.

पत्नी ने दी 35 हजार की सुपारी

आरोपित प्रेमी पहले ज्योति के स्कूल में ही पढ़ाता था. जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि मृतक की पत्नी ने ही शूटर को हथियार खरीदने के लिए 35 हजार रुपये दिये थे. इस मामले में पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अब तक आरोपितों की गिरफ्तार की सूचना नहीं है.

Also Read: बिहार: आगरा घराने के उस्ताद ने ‘राग नंद’ से कराया अवगत, जानिए आध्यात्म और भारतीय शास्त्रीय संगीत का रिश्ता

केस-3: नेपाली ब्वायफ्रेंड से करा दी पति की हत्या

रुस्तमपुर ओपी के एक हाईस्कूल में घुसकर बदमाशों ने 7 दिसंबर की रात नाइट गार्ड रुस्तमपुर गांव निवासी सुर्यवंशी राय के पुत्र जितेंद्र राय की गोली मार कर हत्या कर दी. जांच के दौरान हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का विरोध करना निकला. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा, उसके प्रेमी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेम में रोड़ा बन रहा था पति

मृतक की पत्नी रेखा देवी का नेपाल के सबतरी जिला अंतर्गत हनुमान नगर थाना के टोपाचकला गांव निवासी महावीर साफी के पुत्र पांडव साफी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जितेंद्र उन दोनों के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन गया था, इस कारण सभी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें