Loading election data...

Bihar News: हैदराबाद वापसी का विमान किराया 12000 के पार, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता भी 10 हजार के ऊपर

airfare from delhi to Hyderabad 15 नवंबर से विमान किराया में कमी दिख रही है. दिल्ली और कोलकाता के लिए घट कर यह पांच हजार और मुंबई के लिए छह हजार है जो रविवार (14 नवंबर) की तुलना में लगभग आधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2021 8:39 AM

Bihar News: पटना छठ के बाद घर से कार्यस्थलों को वापस जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसके कारण शनिवार को हैदराबाद वापसी का विमान किराया 12 हजार के ऊपर पहुंच गया. रविवार के लिए भी यह 11 हजार के ऊपर जा चुका है. साथ ही दिल्ली, मुंबई और कोलकाता भी 10 हजार के ऊपर चल रहा है. 15 नवंबर से विमान किराया में कमी दिख रही है. दिल्ली और कोलकाता के लिए घट कर यह पांच हजार और मुंबई के लिए छह हजार है जो रविवार (14 नवंबर) की तुलना में लगभग आधा है.

हैदराबाद के लिए भी इसमें थोड़ी कमी दिखती है और यह 11 हजार से घट कर नौ हजार रह गया है. हालांकि हैदराबाद का विमान किराया 17 नवंबर से ही पूरी तरह सामान्य हो रहा है, जब यह घट कर छह हजार के आसपास है. चेन्नई के लिए शनिवार को यह 10 हजार के पार पहुंच गया, जबकि रविवार और सोमवार के लिए शनिवार शाम में लगभग 6600 दिखा.

बड़े महानगरों में केवल बेंगलुरु ऐसा दिखा, जहां के विमान किराया में छठ वापसी को लेकर कोई बढ़ोतरी नहीं दिखी और यह 7.5 हजार के अपने स्तर पर लगातार बना हुआ है. छठ के बाद अधिकतर लोगों ने शनिवार और रविवार की छुट्टी का इस्तेमाल करने के कारण रविवार को या टिकट नहीं मिलने पर शनिवार को घर से वापसी की यात्रा का निर्णय लिया है. यही वजह है कि शनिवार को कार्यस्थल पर लौटने वालों की बहुत भीड़ दिखायी दी.

गंतव्य – 13 नवंबर – 14 नवंबर – 15 नवंबर

  • हैदराबाद – 12972 – 11343 – 9561

  • दिल्ली – 10031 – 9913 – 5201

  • मुंबई – 9972 – 10925 – 6041

  • कोलकाता – 6777 – 10972 – 5201

  • चेन्नई – 10741 – 6671 – 6671

  • बेंगलुरु – 7511 – 7512 – 7511

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version