मुसलमानों का काम नहीं कर पाने पर मंत्री पद को मार दूंगी लात, बिहार की मंत्री ने क्यों कही ये बात

Purnia : बिहार की नीतीश कैबिनेट में खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि वह रील वाला नेता नहीं हैं.

By Prashant Tiwari | October 24, 2024 8:46 PM

बिहार की नीतीश कैबिनेट में खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि वह रील वाला नेता नहीं हैं. बल्कि आमजनों की रीयल नेता हैं. पूर्णिया के धमदाहा के डकैता गांव में ग्राम गौरव समारोह को संबोधित करते हुए लेशी सिंह ने  अल्पसंख्यक को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. 

 मुसलमानों का काम नहीं…

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक हमारे परिवार के समान है. मुझे कोई सफलता मंजूर नहीं, जिसमें अल्पसंख्यक समाज की सहभागिता ना हो. अगर कोई भी यह कहे कि आप पद पर रहकर मुसलमान भाई का काम सम्मान नहीं करें, तो पद को मैं लात से ठोकर मार दूंगी. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भरोसा रख कर ग्राम गौरव के सामाजिक अभियान में आगे आकर सहभागिता निभाकर सहयोग देने की अपील की.साथ ही समाज की कुरीति को मिलकर खत्म करने का आह्वान भी किया.

मैंने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम किया- लेशी सिंह

लेशी सिंह ने कहा कि समाज का हर वर्ग चाहें वो दलित हो, आदिवासी हो या मेरे अल्पसंख्यक समाज के भाई-बंधु हो, सब मेरे हैं. मैं सबकी हूं. मैंने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठाकर सर्वसमाज के हित में काम किया है और आपके आशीर्वाद से आगे भी करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजे समाज के हर वर्ग के लिए हमेशा खुला रहता है. मेरी राजनीति में जनता के लिए किसी प्रकार के भेदभाव की जगह नहीं है.

इसे भी पढ़ें : Gaya : पति की नौकरी के लिए पत्नी ने कराई हत्या, फिर रचाई शादी, भाई के साथ था अवैध…

Next Article

Exit mobile version