24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार के ‘गालीबाज’ आइएएस का एक और वीडियो हुआ वायरल, कहा- मां-बहन एक करने के बाद…

बिहारे के गालीबाज आइएएस केके पाठक का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके को-ऑपरेटिव की मीटिंग के दौरान का है. आइएएस वहां बैठे अधिकारियों से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए बात करते रहे हैं. वीडियों में साफ सुना जा सकता है, वो कहते हैं कि बिहार में सब साले सर हैं.

बिहारे के गालीबाज आइएएस केके पाठक का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके को-ऑपरेटिव की मीटिंग के दौरान का है. आइएएस वहां बैठे अधिकारियों से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए बात करते रहे हैं. वीडियों में साफ सुना जा सकता है कि वो कहते हैं कि बिहार में सब साले सर हैं. यहां सब निकम्मे हैं .मां-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है. बैठक के दौरान वो अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बात कर रहे हैं. हालांकि, वो इस बार बिहार के दूसरे आइएएस के बजाए अन्य अधिकारियों को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.

वो सर करेंगे, ये सर करेंगे

को-ऑपरेटिव की मीटिंग के दौरान के इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि आइएस अधिकारी वहां मौजूद अधिकारियों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए कह रहे हैं कि सब साले सर सर करते रहते हैं. वो सर करेंगे. सर ये करेंगे. सर करेंगे साले सभी तो यहां सर ही हैं. बिहार में आम आदमी कौन है. उन्होंने अधिकारियों पर चिल्लाते हुए आदेश दिया कि सभी को ऑपरेटिव को हटाओ एक अप्रैल से हम खुद सभी को बाटेंगे. इस दौरान उन्होंने रोहतास के एक अधिकारी से पूछा कि कहां मर गया रोहतास. इसके बाह बिक्रमगंज के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि को-ऑपरेटिव में बंदर बैठा हुआ है. उसको लेकर जाकर टेकओवर को. इस दौरान केके पाठक लगातार सबको उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा, निकम्मे आदि गालियां दे रहे थे.

विपक्ष ने नीतीश कुमार को घेरा

वरिष्ठ आइएएस और मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की आपत्तिजनक भाषा के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुये भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इसे बिहार की अस्मिता और मान-सम्मान के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा है कि यह भाषा आपत्तिजनक और निंदनीय है. हमलोग भी मंत्री हैं और चपरासी को तुम या रे, बे कभी नहीं कहते. ऐसे में बड़े अधिकारी अपने मातहत अधिकारियों को ऐसा कैसे कह सकते हैं? दूसरे राज्यों से आने वाले बिहार कैडर के अधिकारियों को धैर्य रख कर अपनी बातें कहनी चाहिए. बिहार भगवान बुद्ध् और महावीर की धरती है. यहां ऐसी भाषा मान्य नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें