Bihar : रिमांड पर लिए गए IAS अधिकारी संजीव हंस, ED की टीम ने शुरू की पूछताछ
Bihar : संजीव हंस से पूछताछ के लिए सौ से अधिक प्रश्न तैयार किया गया है.
Bihar : विशेष कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस को गुरुवार को रिमांड पर ले लिया. इसके साथ ही इडी ने उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है. दूसरी ओर, पूर्व विधायक गुलाब यादव के रिमांड पर कोर्ट में गुरुवार को निर्णय नहीं हो सका. इस पर कोर्ट शुक्रवार को आदेश जारी कर सकता है.
हंस से पूछताछ के लिए ED ने तीन टीम बनायी
आइएएस संजीव हंस को कोर्ट ने सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड पर दिया है. हंस से पूछताछ के लिए इडी ने तीन टीम बनायी है. तीनों टीम हंस से अलग-अलग सात दिनों तक पूछताछ करेगी. इडी सूत्रों के अनुसार मनी लाॅन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे संजीव हंस से पूछताछ के लिए सौ से अधिक प्रश्न तैयार किये हैं. उनके उत्तर की रिकार्ड भी की जा रही है. साथ ही जवाब की लिखित प्रति भी सौंपी जायेगी.
आरोपियों को साथ बिठाकर ED पूछताछ करेगी
पूछताछ के लिए जो प्रश्न तैयार किये गये हैं, उनमें पद का दुरुपयोग कब और कैसे शुरू किया, कौन-कौन लोग उनके बिजनेस में पार्टनर हैं, काली कमाई को खपाने के लिए वे क्या करते थे ? अपने रिश्तेदारों को कैसे अपने भ्रष्टाचार में सहयोगी बनाया, गुलाब यादव से उनका संपर्क कब हुआ जैसे कई सवाल शामिल हैं. हंस से पहले अलग पूछताछ होगी और उसके बाद रिमांड मिलने पर गुलाब और गिरफ्तार आरोपियों के साथ बिठाकर इडी पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें : Gaya : पति की नौकरी के लिए पत्नी ने कराई हत्या, फिर रचाई शादी, भाई के साथ था अवैध…