Bihar : काम के बोझ तले दबे राज्य के IAS अधिकारी, बड़े अधिकारियों को दी गयी एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी
Bihar: बिहार में इन दिनों हालत यह है कि एक आइएएस अधिकारी के पास कई विभागों की जिम्मेदारी है.
Bihar: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आइएएस) अधिकारियों की कमी है. कुल स्वीकृत 359 पदों में 300 आइएएस अधिकारी काम कर रहे हैं. इन में से 25 आइएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर हैं. हालत यह है कि एक आइएएस अधिकारी के पास कई विभागों की जिम्मेदारी है. मुख्य सचिव स्तर के आठ अधिकारियों में मुख्य सचिव और विकास आयुक्त को छोड़कर अन्य छह के पास एक से अधिक विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है.
केके पाठक को भी मिली कई विभागों की जिम्मेदारी
1990 बैच के चर्चित आइएएस अधिकारी केके पाठक को अध्यक्ष राजस्व पर्षद के साथ-साथ बिपार्ड के महानिदेशक की भी जिम्मेदारी दी गयी है. 1991 बैच के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तीन मुख्य विभाग स्वास्थ्य, पथ निर्माण और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं, इसी बैच के डॉ एस सिद्धार्थ के पास मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ-साथ शिक्षा और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी है.
प्रधान सचिव स्तर के एक दर्जन अधिकारी में से आठ के पास एक से अधिक विभाग
राज्य में प्रधान सचिव स्तर के एक दर्जन अधिकारियों की तैनाती विभिन्न विभागों में की गयी है. इनमें से छह अधिकारियों के पास एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी है. बिहार कैडर के 1995 बैच के आएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी गृह विभाग को प्रधान सचिव के साथ-साथ निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, परीक्षा नियंत्रक बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद और जांच आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गयी है. साामन्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डाॅ बी राजेंदर खेल विभाग के साथ-साथ मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार सोसायटी का भी कार्य देख रहे हैं.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को इसके अतिरिक्त प्रधान सचिव वित्त विभाग का भी प्रभार दिया गया है.वहीं, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार राज्य योजना पर्षद और परियोजना निदेशक राज्य आपदा पुनर्वास का काम भी देख रहे हैं. संतोष कुमार मल्ल के पास प्रधान सचिव जल संसाधान, स्थानिक आयुक्त और जांच आयुक्त की जिम्मेदारी है.
सभी सचिवों के पास एक से अधिक विभाग
सचिव स्तर के 35 आइएएस अधिकारियों में से आयुक्त के छोड़कर सभी सचिवों के पास एक से अधिक विभाग
वर्तमान में राज्य में सचिव स्तर के 35 आइएएस अधिकारी हैं. इनमें से जो फिलहाल आयुक्त के पद हैं, उनको छोड़कर अन्य अधिकारियों को एक से अधिक विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के सचिव एन सरवन कुमार, अध्यक्ष तकनीकी सेवा आयोग,एमडी राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति और विभागीय जांच आयुक्त के प्रभार में भी हैं. 2002 बैच के आइएएस अधिकारी संजय अग्रवाल को कृषि और परिवहन विभाग के सचिव के साथ जांच आयुक्त की भी जिम्मेदारी है.वहीं, 2003 बैच की आइएएस अधिकारी बंदना प्रेयसी उद्योग के साथ-साथ पर्यावरण और जलावायु परिवर्तन विभाग की सचिव हैं. उनके पास अधिसंरचना विकास प्राधिकार के एमडी का भी प्रभार है, जबकि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गयी है.