Delhi Coaching Centre Flood News: दिल्ली में राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसा और फिर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में दर्जनों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे. तेज बारिश के कारण लाइब्रेरी के बेसमेंट में गेट तोड़ कर पानी घुस गया और अबतक तीन विद्यार्थियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में बिहार के औरंगाबाद की छात्रा तान्या भी शामिल है. तान्या बेहद मेधावी थी और परिजनों को इंतजार था कि बिटिया अब आइएएस की परीक्षा पास करके अपने गांव लौटेगी. लेकिन ऊपर वाले ने तान्या की तकदीर में कुछ और लिख रखा था. काल ने ऐसा तांडव दिखाया कि तान्या की जिंदगी की डोर भी कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में ही टूट गया. अब उसका शव बिहार लौटेगा.
JNU से डिग्री लेकर अब IAS की तैयारी कर रही थी तान्या
नवीनगर मंगल बाजार स्थित मस्जिद गली निवासी विजय कुमार सोनी पेशे से इंजीनियर हैं. वो अपने परिवार के साथ तेलंगाना में रहते हैं. उनकी बेटी तान्या सोनी पढ़ने में काफी तेज थी. तान्या दो बहनों में बड़ी थीं. उसका एक भाई है. पिता ने भी अपनी लाडली बेटी को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाने का ठाना और तान्या के टैलेंट को देखते हुए उसे तीन साल पहले दिल्ली भेज दिया था. तान्या भारत के विख्यात विश्वविद्यालयों में एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में दाखिला पा चुकी थी. तान्या ने जेएनयू से अपनी डिग्री पूरी की और अब उसका सपना देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करके आइएएस बनना था.
काल ने लाइब्रेरी में ही घेरा और टूट गयी सांस की डोर
तान्या पूरी लगन के साथ सिविल सेवा की परीक्षा में जुटी थी. वो काल के मंसूबे से अंजान थी. विडम्बना कुछ ऐसी रही की तान्या की मौत भी तब हुई जब वह अपने सपने को पूरा करने के लिए कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी. अचानक बेसमेंट में पानी ही पानी भरने लगा. बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट भी पावर कटने के बाद बंद होकर जाम हो गया. चाहकर भी कोई बाहर नहीं निकल सका. पानी का दबाव बढ़ा तो गेट टूट गया और पानी का सैलाब ही अंदर प्रवेश कर गया.
10 से 12 फीट तक पानी भरा और नहीं बच सकी तान्या की जान
अंदर पानी भरा तो सभी स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए थे. लेकिन करीब 10 से 12 फीट जब पानी अंदर भर गया तो इनमें कई विद्यार्थियों की जान चली गयी. मृतकों में एक की पहचान बिहार के औरंगाबाद की तान्या सोनी के रूप में की गयी. तान्या का शव सोमवार को बिहार स्थित उसके पैतृक गांव आएगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.