ICICI की गोबरसही शाखा लूटकांड में पुलिस ने अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मंगलवार को थाने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव और सदर थानेदार सह केस के आइओ सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बैंककर्मियों और संदिग्धों से करीब पांच घंटा से अधिक समय तक पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उसमें शामिल संदिग्धों की पहचान कराने का प्रयास किया. बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को लुटेरों के संबंध में कई जानकारी मिली है.
पुलिस पदाधिकारियों को दावा भी है कि वे गिरोह तक पहुंच गये है. अब उनकी गिरफ्तारी और लूटे गयी राशि की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि एसएसपी जयंतकांत खुद इस लूटकांड की मॉनिटरिंग कर रहे है.
पुलिस सूत्रों की माने तो सदर थाने की विशेष टीम गोबरसही-डुमरी इलाके के चार, पताही के एक और काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इनकी पूछताछ से ही सुराग मिलने की बात कही गयी है. हालांकि, संदिग्धों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता से स्पष्ट तौर पर इनकार किया है. एसएसपी ने एक विशेष टीम का भी गठन नगर डीएसपी के नेतृत्व में किया है. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी, सदर थानेदार, डीआइयू, सर्विलांस आदि के पुलिस पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया है.
बताया जाता है कि पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक गोबरसही शाखा के सभी बैंककर्मियों के मोबाइल नंबर और पता की जानकारी ली है. उक्त इलाके का टावर डंपिंग करने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा बैंक के आसपास के गैरेज और अन्य दुकानों और शो-रूम के कर्मचारियों से भी जानकारी इक्ट्ठा कर रही है.
मंगलवार को सदर थाने की पुलिस ने भगवानपुर से लेकर भिखनपुरा तक के विभिन्न दुकानों, घर और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. बताया जाता है कि लूटेरा की तस्वीर मझौलिया इलाके तक सीसीटीवी में कैद है. इसके आगे पुलिस को उनका सुराग नहीं मिल सका कि वे लोग किस रास्ते से किधर भागे.
आइसीआइसीआइ बैंक को लूटने में लुटेरों ने दो बाइक का इस्तेमाल किया. हालांकि, एक बाइक खराब होने की वजह से लुटेरों को छोड़नी पड़ी. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. उक्त बाइक सकरा के मो़ इरशाद का बताया गया है. सदर पुलिस ने उसका सत्यापन जिला परिवहन कार्यालय से भी करायी है.
जिला परिवहन कार्यालय से मिले रिपोर्ट के आधार पर पुलिस सकरा के चंंदनपट्टी में छापेमारी की. एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है. बाइक उसकी है या नहीं. इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. मालूम हो कि, एक बाइक सवार दो लूटेरा रामदयालु नगर-कच्ची पक्की और एक बाइक एक लूटेरा गोबरसही की ओर भाग था. पुलिस को आशंका है कि इनकी संख्या तीन से अधिक है. तफ्तीश में आगे इनकी संख्या की पूरी जानकारी मिल सकेगी.