पटना. काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने रविवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) यानि 10वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा. इस बार बिहार का रिजल्ट 99.50 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल से 0.50 प्रतिशत कम रहा. पिछले साल 10वीं में राज्य का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा था. इस बार स्टेट के स्टूडेंट्स ने देशभर में टॉप स्थान पर काबिज नहीं कर पायें.
पिछली बार राज्य के दो विद्यार्थियों ने देशभर के टॉप तीन में जगह बनायी थी. इस बार 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर संत पॉल हाइ स्कूल दीघा पटना की अक्षरा सिंह व संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल जेठुली पटना की नयोनिका प्रसाद बिहार टॉपर बनी है. दूसरे स्थान पर 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माउंट एसेस स्कूल भागलपुर के अक्षत शुभम, कार्मेल हाई स्कूल पटना की आशि अस्मित व इसी स्कूल की कृतिका श्री रही हैं. फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड रैंक में 12 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जिसमें से नौ लड़की व तीन लड़के शामिल हैं. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सात स्टूडेंट्स शामिल हैं. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 99.53 प्रतिशत लड़की व 99.47 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. 10वीं में 16 लड़के व मात्र 12 लड़कियां फेल हुई है.
इस परीक्षा में पूरे बिहार से 39 स्कूलों के 5577 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 3022 छात्र और 2555 छात्राएं शामिल थीं. बोर्ड की मानें तो विशेष कोटि यानी एससी के 258 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 98.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. एसटी के 80 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें सभी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, ओबीसी से 2173 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनका पास प्रतिशत 99.40 प्रतिशत रहा है. पूरे देश में बिहार का रिजल्ट बेहतर रहा है. बोर्ड ने तीन बजते ही रिजल्ट जारी कर दिया था. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए एसएमएस के अलावा कैरियर पोर्टल, डिजि लॉकर पर रिजल्ट जारी किया गया. इसके अलावा बोर्ड वेबसाइट http:// www.cisce.org पर भी रिजल्ट जारी किया.
-
लड़के : 3022 (54.19 प्रतिशत) शामिल हुए, 3006 पास हुए (99.47%), फेल हुए 16 (0.53%)
-
लड़की : 2555 (45.81 प्रतिशत) शामिल हुए. पास हुई 2543 (99.53%), फेल हुए 12 (0.47%) पास प्रतिशत : 99.50%
-
लड़कियों का पास प्रतिशत : 99.53%
-
लड़कों का पास प्रतिशत: 99.47%
रैंक: नाम: स्कूल
-
1. अक्षरा सिंह (99.40%): संत पॉल हाइ स्कूल दीघा
-
1. नयोनिता प्रसाद (99.40%): संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल जेठुली पटना
-
2. अक्षत शुभम (99.20%) : माउंट एसिसी स्कूल, भागलपुर
-
2.आशि अस्मिता (99.20%): कार्मेल हाइ स्कूल पटना
-
2.कृतिका श्री (99.20%) : कार्मेल हाइ स्कूल पटना
-
3. मन्नत सिंघानिया (99%): नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन स्कूल मुजफ्फरपुर
-
3.प्रतिक्षा प्रसाद (99%): डॉन बास्को एकेडमी दीघा
-
3.आदित्य सेतु (99%): माउंट एसिसी स्कूल भागलपुर
-
3.पार्थ केशरी (99%) : माउंट एसिसी स्कूल भागलपुर
-
3.ग्रेसी कुमारी (99%) : संत पॉल हाइ स्कूल बेगुसराय
-
3.अनुकृति धनधानिया (99%): संत जोसेफ स्कूल भागलपुर
-
3.रिसिता भारती (99%): संत जेवियर हाइ स्कूल पटना