14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE 10th, ISC 12th Results 2024: बिहार में छात्राओं का दबदबा, जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए पास

CISCE ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार के विद्यार्थियों ने इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ICSE 10th, ISC 12th Results 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार (6 मई) को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस साल भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार के छात्रों ने अपना जलवा बरकरार रखा और परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. 10वीं कक्षा में 99.68 फीसदी और 12वीं कक्षा में 99.38 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

छात्राओं का रहा जलवा

इस बार 10 वीं की परीक्षा में 99.74 प्रतिशत छात्राएं और 99.62 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं 12 वीं में 99.54 प्रतिशत छात्राएं और 99.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

राज्य से 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,851 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें 3,174 छात्र और 2,677 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से कुल 967 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें 309 छात्र और 658 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी.

कितने छात्र हुए असफल

10 वीं की परीक्षा में राज्य से 19 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें 12 छात्र और सात छात्राएं शामिल हैं. वहीं 12 वीं में राज्य से छह विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें तीन छात्र औ तीन छात्राएं शामिल हैं.

कैसे चेक करें रिजल्ट

छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या Results.cisce.org पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको दिए गए स्थान पर अपना इंडेक्स नंबर और यूआईडी दर्ज करना होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा.

Also Read: ICSE 10th, ISC 12th Results जारी, डिजीलॉकर पर ऐसे करें स्कोर चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें