26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में रामजानकी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की 13 मूर्तियों की लूट, महंत की हत्या

अफौर पोखरा स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सोमवार की रात महंत की गला दबा कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने दो नयी और 11 अष्टधातु की मूर्तियों की लूट कर ली. इनमें से कई मूर्तियां डेढ़ सौ साल पुरानी बतायी जा रही हैं. लूटी गयी मूर्तियों की कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जा रही हैं.

नगरा (सारण). नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर पोखरा स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सोमवार की रात महंत की गला दबा कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने दो नयी और 11 अष्टधातु की मूर्तियों की लूट कर ली. इनमें से कई मूर्तियां डेढ़ सौ साल पुरानी बतायी जा रही हैं. लूटी गयी मूर्तियों की कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जा रही हैं.

सुबह जब आस-पास के गांव वाले मंदिर के पास पहुंचे तो, मंदिर का मुख्य द्वार खुला देख पहुंचे तो मंदिर के अंदर रखे बक्सा का ताला टूटा हुआ था. इससे ग्रामीणों को शंका हुई तो मंदिर के अंदर गये. वहां पर बक्से में रखा सामान बिखरा हुआ था और मंदिर के महंत गोरखदास पड़े हुए थे. संदेह होने पर और भी ग्रामीण जुट गये, तब उन्हें महंत के मौत का एहसास हुआ. इसके बाद यह खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नगरा ओपी को दी गयी.

सूचना मिलते ही नगरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. बाद में खैरा थाने की पुलिस और सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंत के शव को जब पुलिस ने कब्जा में लेना चाहा तो ग्रामीण इस वारदात के खुलासे के लिये डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को छपरा से बुलाया.

गहन-छानबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लग सका. स्क्वायड में शामिल डॉग महंत के शव के पास पहुंचने के बाद मंदिर के अंदर प्रवेश कर इधर-उधर घुमने के बाद मंदिर के बाहर लगभग सौ मीटर के दायरे में जाने के बाद पुन: मंदिर में आ गया. सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द इसका खुलासा किया जायेगा. लूट और हत्या की इस वारदात के बाद लोगों में गुस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें