Loading election data...

औरंगाबाद में 3 किलो का आईईडी बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से कोबरा 205 बटालियन ने दो प्रेशर आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी बम का वजन 2 से 3 किलोग्राम था. जिसे डिफ्यूज कर दिया है. सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस प्रेशर आईईडी को जमीन के अंदर प्लांट कर रखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2023 6:32 PM

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में पुलिस नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. कोबरा बटालियन ने जिले की शांति भंग करने की नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम कर दी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से कोबरा 205 बटालियन ने दो प्रेशर आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी बम का वजन 2 से 3 किलोग्राम था. जिसे डिफ्यूज कर दिया है. सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस प्रेशर आईईडी को जमीन के अंदर प्लांट कर रखा था. जिसे बम निरोधक दस्ते ने इस मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है.

औरंगाबाद में मिला 3 किलो का आईईडी बम

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन छकरबन्धा के जंगली इलाकों में चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पचरुखिया के पास जंगल में सुरक्षा बलों को दो प्रेशर आईईडी मिली. सुरक्षा वालों ने इलाके की घेराबंदी कर प्रेशर आईईडी को बरामद किया और मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. ऐसे में यदि नक्सलियों की साजिश सफल हो जाती तो सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था.

पुलिस को बड़ी सफलता

आइईडी के डिफ्यूज करने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. यह जंगल पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों को यह इलाका छोड़कर भागना पड़ा है. पिछले दो सालों में नक्सलियों की कमर लगभग टूट चुकी है. सीआरपीएफ के लगातार कार्रवाई से आये दिन उनकी गतिविधियों में लगाम लग रही है. आईईडी का विस्फोट से पहले ही बरामद होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कमरे के बाहर फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, संदिग्ध मौत की जांच के लिए FSL टीम भी पहुंची

नक्सलियों में किया है भारत बंद का एलान

इधर, जानकारी के अनुसार नक्सलियों में भारत बंद का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में बंद से संबंधित बातें नक्सलियों के द्वारा बताई गई हैं. 22 दिसंबर को बंद की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतिम दिन 22 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया है. इधर, गया-औरंगाबाद की सीमा पर प्रेशर आईईडी मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version