बिहार: मुंगेर में सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी तैयारी, नक्सल प्रभावित पहाड़ी रास्ते में लगाये गये आइईडी बरामद
बिहार के मुंगेर में एकबार फिर से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश को नाकाम किया गया. पैसरा पहाड़ी के रास्ते में लगाये गये दो आइईडी बरामद किए गए. नक्सल प्रभावित पैसरा-न्यू पैसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में जमीन में ये आइईडी लगाकर रखे गए थे.
मुंगेर पुलिस ने नक्सल प्रभावित पैसरा-न्यू पैसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में जमीन में लगा कर रखे गये दो आइईडी को बरामद किया है. जिसे एफओबी पैसरा स्थित बम निरोधक दस्ता की टीम ने निष्क्रिय किया. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसे लगा कर रखा था.
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा, सखौल, जमुनिया व न्यु पैसरा के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह बी लेवल सैडो अभियान चलाया गया. एएसपी अभियान कुणाल के नेतृत्व में जिला पुलिस के विशेष कार्य बल व अर्धसैनिक बलों के सहयोग से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान टीम ने पैसरा और न्यू पैसरा के बीच पहाड़ी रास्ते में दो आइईडी बरामद किया. जो जमीन के अंदर गड़ा हुआ था.
बरामद किए गए एक आइईडी का वजन 10 से 12 किलो और दूसरे का वजन करीब 15 से 18 किलो का है. जिसे एफओबी पैसरा स्थित बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया. इसको लेकर लड़ैयाटांड थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों को इस रास्ते में जमीन के अंदर इतना सशक्त प्रेशर आइईडी लगाने के पीछे जवानों को नुकसान पहुंचाना था. जिसे पुलिस टीम ने विफल कर दिया.