नहीं सुधरेगा आधार, तो शिक्षक का कटेगा वेतन
कर्मचारी भविष्य निधि में खाता खुलवाने के लिए शिक्षकों को अपना आधार सुधार कर देना होगा.
सासाराम : कर्मचारी भविष्य निधि में खाता खुलवाने के लिए शिक्षकों को अपना आधार सुधार कर देना होगा. जिन शिक्षकों का आधार सुधार नहीं हुआ है, उनका वेतन कट जायेगा. गुरुवार को डायरेक्टर सेकेंड्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर कई दिशा निर्देश दिये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि में शिक्षकों के खाते खोले जा रहे हैं. लगभग 99% शिक्षकों का खाता खोला जा चुका है और पैसे भी डाल दिये गये हैं. लेकिन, प्राथमिक के 65 व माध्यमिक के 50 शिक्षकों का यूएन नंबर जेनरेट नहीं हो पाया है.
उनका खाता नहीं खुल पाया है. इसका कारण आधार कार्ड में गड़बड़ी है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से लिखा गया है. स्मार पत्र भी दिया गया है कि जल्द-से-जल्द ऐसे शिक्षकों का शुद्ध आधार कार्ड लिया जाये.
उन्होंने कहा कि उक्त 65 व 50 शिक्षक अगर आगामी एक सप्ताह के अंदर अपना सही आधार कार्ड नहीं देते हैं, तो भविष्य में इनको दंडित करते हुए इनके वेतन से कटौती की जायेगी. क्योंकि आधार कार्ड सेल्फ होता है.
इसमें विभाग कहीं नहीं आता है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी नियोजन इकाईयों का खाता एसबीआई में खोलने का निर्देश प्राप्त हुआ है. चुनाव के बाद इनका खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Posted by Ashish Jha