पटना में बस से बाहर जाना है तो ट्रेन आने का समय देख लें, अंत समय में ट्रिप रद्द कर रहे हैं बस संचालक

बस से बाहर जाना है तो ट्रेन आने का समय देख कर निकलें क्योंकि मीठापुर बस स्टैंड में ट्रेन से यात्रियों के आने पर ही वहां से बसें इन दिनों खुलती हैं. अन्य समय में यात्री नहीं मिलने से बस संचालक अपनी ट्रिप अंत समय में रद्द कर दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2021 10:11 AM

पटना. बस से बाहर जाना है तो ट्रेन आने का समय देख कर निकलें क्योंकि मीठापुर बस स्टैंड में ट्रेन से यात्रियों के आने पर ही वहां से बसें इन दिनों खुलती हैं. अन्य समय में यात्री नहीं मिलने से बस संचालक अपनी ट्रिप अंत समय में रद्द कर दे रहे हैं.

शनिवार को पटना से दरभंगा के लिए घर से निकले संजय मिश्रा देर तक मीठापुर बस स्टैंड में खड़ी दरभंगा जाने वाली बस में बैठे रहे. लेकिन जब एक घंटे तक बस को देर करने के बावजूद कंडक्टर को तीन यात्री से अधिक नहीं मिले तो उसने दरभंगा जाने का ट्रिप की रद्द कर दिया और बस में बैठे तीनों यात्रियों को ट्रेन का टाइम मिला कर आने के लिए कहा.

रविवार को दोपहर 11 बजे जब ट्रेन से समय मिला कर संजय मिश्रा मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे तब उन्हें दरभंगा जाने के लिए बस मिली. हालांकि तब भी वह आधा से कम ही भरी थी.

डीजल का दाम निकलना भी मुश्किल

दरभंगा जाने वाली एक बस के कंडक्टर ने कहा कि कई ट्रिप में पैसेंजर इतने कम मिलते हैं कि 200 की जगह 500 लेने पर भी डीजल का दाम नहीं निकल पाता. मजबूरन ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है.

सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी आदि अन्य रुटों में चलने वाले अधिकतर कंडक्टरों और बस स्टाफ ने भी ऐसी ही परेशानी बताई. जबकि डबल और उससे भी अधिक किराया हो जाने की बात सुन कर जाने वाले ज्यादातर यात्री आक्रोशित दिखे.

दिल्ली की छह फ्लाइटों समेत दस जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द

पटना. देश के तीन महानगरों से पटना आने जाने वाली 10 जोड़ी फ्लाइटें रविवार को रद्द रहीं. इनमें दिल्ली की छह और मुंबई व बेंगलुरू की दो-दो जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं. रद्द फ्लाइटोंं में गो एयर की चार, एयर इंडिया की एक और स्पाइसजेट की पांच फ्लाइटें थीं. इनमें अधिकतर प्लांड कैंसिलेसन थी जिसकी पूर्व सूचना यात्रियों को दे दी गई थी. साथ ही, दूसरे विमान से उनके जाने की व्यवस्था भी कर दी गयी थी.

रद्द रहने वाले फ्लाइट

  • दिल्ली पटना : G82511, G8198, G8143, SG8480, SG389

  • मुंबई पटना : SG268, SG376

  • बेंगलुरू पटना : SG768, G8274

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version