बिहार: आज राबड़ी आवास पर होगी इफ्तार की दावत, तेज- तेजस्वी करेंगे रोजेदारों का स्वागत, जानिए इंतजाम..

बिहार के सियासी गलियारे में इन दिनों इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. जदयू ने शनिवार को पटना के हज भवन में दावत दिया. अब रविवार को राबड़ी आवास में इफ्तार के दावत का आयोजन है. जहां तेजप्रताप और तेजस्वी रोजेदारों का स्वागत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 7:40 AM
an image

Iftar Party: बिहार में इस समय इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. जदयू ने शनिवार को पटना के हज भवन में भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदार शामिल हुए. वहीं अब आज रविवार को राबड़ी आवास में दावत का आयोजन रखा गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अतिथियों का स्वागत करेंगे और रोजेदारों को दावत कराएंगे.

राबड़ी आवास पर इफ्तार दावत 

पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. इस दावत-ए-इफ्तार में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव की ओर से रोजेदारों और गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: ‘तेजप्रताप यादव ने होटल का बिल नहीं दिया, रंगदारों जैसा व्यवहार..’ सुशील मोदी का आरोप, जानें पुलिस का बयान
तेज-तेजस्वी यादव करेंगे स्वागत

इफ्तार की तैयारी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हर पल अपडेट लेते रहे हैं. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने तैयारी का जायजा लिया था और वरीय नेताओं के साथ बैठक भी की थी. अतिथियों को पूरा आदर और सम्मान देने के साथ-साथ रोजेदारों को वजू और नमाज वगैरह में कोई दिक्कत नहीं आए, इसकी भी हिदायत उन्होंने दी है. राबड़ी आवास पर तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.


जदयू ने दी दावत

उधर, पटना के हज भवन में शनिवार को जदयू द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. दावत-एइफ्तार मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया.

जदयू की दावत में ये रहे मौजूद

इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गयी. इसमें समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी गयी. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वीप्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री शमीम अहमद, मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री अनिता देवी, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री मो जमा खान, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version