राजेश कुमार ओझा
इफ्तार पार्टी (Iftar Party) के बहाने बिहार में इन दिनों मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया है. इससे सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं.आरजेडी के बाद गुरुवार को जदयू ने की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है.इसमें एक बार फिर नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात होगी. एक सप्ताह के अंदर इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात होगी. राजनीतिक पंडित इसे बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक अपडेट से जोड़कर देखते हैं.
नीतीश कुमार की पार्टी JDU की ओर से गुरुवार को हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन हज भवन में किया गया है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार का आयोजन किया गया था. सीएम नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास से पैदल ही राबड़ी आवास पहुंचे थे. नीतीश के राबड़ी आवास आने के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में अटकल बाजी शुरू हो गयी थी. JDU की ओर से गुरुवार को हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लालू परिवार को भी न्योता दिया गया है. ऐसे में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मुलाकात होने की संभावना प्रबल हो गई है.
सूत्रों के अनुसार जदयू की ओर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सांसद चिराग पासवान को अभी तक न्योता नहीं भेजा गया है. सबकी नजर इस पर टिकी है कि इस इफ्तार पार्टी में उन्हें न्योता दिया जाता है या नहीं. अगर दिया जाता है तो वो आएंगे या नहीं.