13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पटना के IGIMS के लिफ्ट में 12 मिनट तक फंसे रहे 13 लोग, दो लोग बेहोश, तोड़ना पड़ा दरवाजा

बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) में रविवार को 13 लोग करीब 12 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. इस दौरान दो युवक अंदर बेहोश होकर गिर गए.

बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) में रविवार को 13 लोग करीब 12 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. इस दौरान दो युवक अंदर बेहोश होकर गिर गए. इस दौरान फंसे लोगों ने फोन करके अपने परिजनों से लिफ्ट खुलवाने की कोशिश की. एक दंपति ने डायल 112 पर फोन करके मदद मांगी. इसके बाद, पुलिस ने पहुंचकर लिफ्ट को तोड़कर ग्राउंड फ्लोर के लगभग डेढ़-दो फीट ऊपर लोगों को बाहर निकाला. बेहोश हुए युवकों को वहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन्हें तुरंत छुट्टी दे दी गयी.

घबराहट की वजह से लोग पीट रहे थे दरवाजा

लिफ्ट में फंसे लोग घबराहट में दरवाजा पीट रहे थे. कई लोग मोबाइल से मदद मांग रहे थे. हालांकि, लिफ्ट के अंदर नेटवर्क नहीं होने के कारण फोन करने में भी परेशानी का रही थी. घटना के बारे में बताते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. अमन कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट थोड़े देर के लिए रूकी थी. इसमें सवार सभी मरीज व उनके स्वजन सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है. अभी तकनीकी टीम लिफ्ट में आयी खराबी की जांच कर रही है. इसलिए लिफ्ट को सील कर दिया गया है.

Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
मदद का भरोसा दे रहे थे गार्ड

लिफ्ट में फंसे एक मरीज के परिजन ने बताया कि लिफ्ट रुकते ही लोग परेशान हो गए. इसके बाद, लोगों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंच गए. इसके बाद, उन्होंने पूरी जोर लगाकर गेट को खोलने की कोशिश की. इसके साथ ही, मदद का भी भरोसा दे रहे थे. इस बीच लिफ्ट पहले तल्ले पर आकर रूकी. इसके बाद किसी तरह गेट थोड़ा खोला गया. गार्ड ने बाहर से एक पानी की बोतल दी. इससे लोगों को थोडी राहत मिली. टेक्निशन को बुलाया गया. लिफ्ट खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें