Bihar News: आइजीआइएमएस में कार्यरत 16 कर्मियों को मिले 44 लाख से ज्यादा वेतन की होगी वसूली, जानें पूरा मामला
Bihar News: पत्र के माध्यम से पता चला है कि एक कर्मचारी को तीन लाख से साढ़े चार लाख रुपये तक अतिरिक्त भुगतान किया गया है. इनमें सबसे अधिक 4 लाख 29 हजार 143 रुपये वरीय प्रशासनिक सहायक प्रदीप कुमार सिंह को भुगतान किया गया है.
Bihar News: पटना आइजीआइएमएस में कार्यरत 16 कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन भुगतान कर दिया गया है. अब महालेखाकार की रिपोर्ट आने के बाद आइजीआइएमएस संबंधित कर्मचारियों दिये गये अतिरिक्त भुगतान को लेकर वेतन में कटौती करने की तैयारी में है. आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के एकाउंटेंट हेड को अतिरिक्त राशि वसूलने के निर्देश दिये हैं. मामले की गंभीरता से लेते हुए जनवरी महीने से चिह्नित कर्मचारियों के वेतन से कटौती करने का निर्देश जारी किया गया है.
तीन कर्मचारी को चुके हैं रिटायर
अतिरिक्त भुगतान किये जाने की शिकायत एक व्यक्ति ने महालेखाकार को दो महीने पूर्व की थी. महालेखाकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार 16 कर्मियों को कुल 44 लाख 57 हजार 951 रुपये गलत तरीके से वेतन का भुगतान किया गया है. इनमें 13 कर्मचारी वर्तमान में काम कर रहे हैं, जबकि तीन कर्मचारी हाल ही में रिटायर हुए हैं. 13 कर्मियों से 10 महीने के अंदर अतिरिक्त राशि वसूलने व रिटायर कर्मियों से 22 महीने में राशि वसूलने का आदेश जारी किया गया है.
साढ़े चार लाख तक का अतिरिक्त भुगतान
पत्र के माध्यम से पता चला है कि एक कर्मचारी को तीन लाख से साढ़े चार लाख रुपये तक अतिरिक्त भुगतान किया गया है. इनमें सबसे अधिक 4 लाख 29 हजार 143 रुपये वरीय प्रशासनिक सहायक प्रदीप कुमार सिंह को भुगतान किया गया है. जिन कर्मचारियों को चार लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया है उनसे हर महीने 33 हजार रुपये की वसूली की जायेगी. 16 में सात कर्मचारी ऐसे हैं, जिनको चार लाख रुपये से अधिक उनके बैंक खाते में भेज दिये गये हैं.
इन कर्मचारियों के वेतन से वसूली
वरीय प्रशासनिक सहायक प्रदीप कुमार सिंह, शेखर चंद्र सिन्हा, विमल कुमार त्रिपाठी, सुनीता कुमारी, रविंद्र प्रताप सिंह, राज कुमार सिंह, सुदामा लोहरा, राजेश रंजन, वीरेंद्र खाखा, शिव शंकर पासवान व शेखर चंद्र सिन्हा. कनीय प्रशासनिक सहायक अनिल कुमार और कनीय लेखा अधिकारी प्रभात कुमार. रिटायर वरीय प्रशासनिक सहायक अशोक कुमार और अवध किशोर शर्मा. स्वर्गीय अशोक कुमार झा के बदले सुषमा कुमारी को भुगतान किया गया है.
क्षेत्रीय अपर निदेशक का रोका गया वेतन
लापरवाही मिलने पर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ निहारिका शरण का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. दरअसल बीते 23 नवंबर को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और जायजा लेने के बाद परिसर में बैठक की. इसमें डॉ निहारिका गायब मिलीं.
इसपर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था. लापरवाही पाये जाने पर आयुक्त ने अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं बीते 12 नवंबर को आयुक्त कार्यालय में कोरोना, छठ पर्व आदि को लेकर एक बैठक आयोजित हुई थी. उस दौरान भी बिना सूचना दिये अपर निदेशक गायब थीं.