IGNOU: मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा के चार व एमबीए के सात नए कोर्स, ऑन डिमांड तय कर सकेंगे परीक्षा की डेट

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमबीए में ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और डिस्टेंस लर्निंग मोड से सात नये कोर्स की पढ़ाई भी स्टूडेंट्स इसी सत्र से कर सकते हैं. इनमें बैंकिंग एंड फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्किंग मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 2:41 AM
an image

इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है. नये सत्र से इग्नू में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू कर दिया गया है. इसके तहत मैनेजमेंट के चार नये पीजी डिप्लोमा कोर्स में विशेषज्ञता का मौका मिल रहा है. इनमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट विषयों को शामिल किया गया है. किसी भी आयु वर्ग, किसी भी क्षेत्र में स्नातक के 50 प्रतिशत अंकों वाले डिग्री धारक इन कोर्स में एडमिशन के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एमबीए में ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड से सात कोर्स शुरू किये गये हैं.

एमबीए के सात नए कोर्स

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमबीए में ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और डिस्टेंस लर्निंग मोड से सात नये कोर्स की पढ़ाई भी स्टूडेंट्स इसी सत्र से कर सकते हैं. इनमें बैंकिंग एंड फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्किंग मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि शामिल हैं. इसमें ऑन डिमांड परीक्षा की तिथि तय करने का मौका मिलेगा. एनइपी के तहत नये मार्केट डिमांड के आधार पर तैयार मैनेजमेंट के इन कोर्स में मल्टीपल एंट्री-एग्जिट की सुविधा मिलेगी. सात साल के भीतर बीच में पढ़ाई छोड़ने के बाद वहीं से दोबारा शुरू करने का मौका मिलेगा.

क्रेडिट ट्रांसफर का लाभ मिलेगा

इन कोर्स में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के तहत क्रेडिट ट्रांसफर का लाभ मिलेगा. इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि जुलाई सत्र के तहत मैनेजमेंट क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशन मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिल रहा है. इन चारों कोर्स में किसी भी आयु वर्ग और किसी भी क्षेत्र में स्नातक, सीए, कॉस्ट अकाउंटेंसी, सीएस वाले उम्मीदवार एडमिशन के लिए योग्य होंगे. सामान्य वर्ग के लिए स्नातक डिग्री में 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत अंक होने जरूरी है.

एमबीए की एक लाख व एमसीए की 30 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि एआइसीटीइ ने दूरस्थ शिक्षा एवं ऑनलाइन मोड में एडमिशन के लिए पांच क्षेत्रों बैंकिंग और वित्त, विपणन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन और परिचालन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए पाठ्यक्रम में एक लाख सीटों के लिए और एमसीए के लिए 30 हजार सीटों की मंजूरी इग्नू को दी है. शिक्षार्थी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ इग्नू से प्रस्तावित 300 पाठ्यक्रमों में और ऑनलाइन मोड के माध्यम से 43 पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन स्टूडेंट्स ले सकते हैं. एडमिशन के लिए https://ignouadmission.samarth.edu.in लिंक पर एवं ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन के लिए https://ignouiop.samarth.edu.in का उपयोग कर एडमिशन ले सकते हैं.

Also Read: Bihar Board: 11वीं में एडमिशन के लिए कल से ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन के समय 20 संस्थानों का कर सकते हैं चयन
इग्नू में एससी-एसटी स्टूडेंट्स मुफ्त में करेंगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई

डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू में एससी-एसटी श्रेणी के स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन के बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में नि:शुल्क एडमिशन होगा. एडमिशन के समय संबंधित प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. बाकी के अन्य कोर्स के लिए एससी-एसटी स्टूडेंट्स को कोर्स का निर्धारित शुल्क देना होगा. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 300 रुपये और डेवलपमेंट फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे. उनका अगले वर्ष री-रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ रहेगी.

Exit mobile version