मधेपुरा. जिले के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र में जून 2022 सत्रांत परीक्षा आयोजित की जा रही है. 22 जुलाई से लेकर के पांच सितंबर तक होगी. परीक्षा में 29 अगस्त को स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय, स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बीएड डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इग्नू के केंद्र समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि यहां आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में 41 परीक्षार्थी में 38 उपस्थित हुये. तीन अनुपस्थित पाये गये. द्वितीय पाली में 88 परीक्षार्थियों की परीक्षा में 80 उपस्थित हुये. इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने कहा कि यह सत्रांत परीक्षा पांच सितंबर तक चलेगी.
इस परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों के करीब 35 सौ परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. वहीं समन्वयक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल, पर्स ,बैग, परीक्षा भवन से बाहर रखवाये गये. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए उत्तर पुस्तिका, सप्लीमेंट्री कॉपी के रखरखाव, प्रश्नपत्र के रखरखाव, प्रश्नपत्र पैकेट खोलने व उन्हें भेजने से संबंधित सभी बिंदुओं की निगरानी की जा रही थी.
इसके अलावा परीक्षा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया ने बताया कि इग्नू में आयोजित होन वाली परीक्षा को पूर्व की ही भांति पूर्णता कदाचारमुक्त आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केंद्र के प्रथम पाली में डॉ रविंद्र कुमार, डॉ विजय पटेल, डॉ शिवा शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ अली अहमद मंसूरी, राजेश कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, सिंटू कुमार, एमडी जहांगीर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में दर्जनों कर्मी लगे हुए थे.