भागलपुर: शिव शक्ति मंदिर के सामने शनिवार को दो महिलाएं व एक युवती अपने हाथ में युवक की तस्वीर लेकर हर आने जाने वालों से पूछ रही थी. बुजुर्ग महिला कभी महादेव के सामने हाथ जोड़ फरियाद करती थी, तो कभी मंदिर की सीढ़ी पर चुपचाप बैठ रोने लगती थी. वह जोगसर थाना क्षेत्र के सतीश सरकार लेन में रहती है. अपनी दो बेटी को साथ लेकर फूल देवी अपने लापता बेटे रामभजन सिंह को खोजने निकली थी.
महिलाओं ने बताया कि 27 साल का मेरा बेटा रामभजन 29 अगस्त से लापता है. हर संभावित जगह पर हमने खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. हम लोगों ने थाने में आवेदन देकर बेटे को खोजने का आग्रह किया. पुलिस ने भी हमारे लिए कुछ खास नहीं किया, परिणाम मेरा बेटा अब भी लापता है. रामभजन अपने चाचा गणेश के पास जाने के लिए निकला था, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी कैमरे में मेरा बेटा आदमपुर चौक पर अंतिम बार दिखा था.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से हम लोग अब भगवान शिव की शरण में आये हैं. प्रार्थना कर रहे हैं कि मेरा बेटा जहां भी हो, उसे वापस हमारे पास भेज दे. रामभजन के पास न तो मोबाइल है न रुपये. एसे में वह कहां किस हाल में होगा, इसकी हमें सबसे ज्यादा चिंता सता रही है. रामभजन के पिता मानसिक रोगी हैं, इससे वह कुछ खास करने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं, दोनों महिलाओं को लोगों से गुहार लगाते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कई लोगों ने महिलाओं को भगवान पर भरोसा रखने का दिलासा दिलाया, तो कई कुछ देर तक मामला देखने के बाद चुपचाप आगे बढ़ते नजर आए.