अगुवानी घाट- सुल्तानगंज पुल के डिजाइन में गड़बड़ी, जांच के लिए पहुंची IIT दिल्ली की टीम, आज आएगी दूसरी टीम
बुधवार को आइआइटी, दिल्ली की टीम पटना पहुंची. दूसरी टीम मुंबई से गुरुवार की सुबह पटना पहुंचेगी. दोनों टीम पटना में पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद टीम अगुवानी के लिए प्रस्थान कर जायेगी.
सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल को लेकर आइआइटी रुडकी की रिपोर्ट के अध्ययन में राज्य सरकार जुट गयी है. विचार-विमर्श के बाद इस रिपोर्ट की अनुशंसाओं पर बहुत जल्द अगला कदम उठाये जाने की संभावना है. साथ ही पुल का हिस्सा गिरने को लेकर शो-कॉज का निर्माण एजेंसी की जवाब का भी इंतजार किया जा रहा है. इसका निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही थी. फिलहाल पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देने की बात कही है.
नये सिरे से बनाया जायेगा पुल
हालांकि प्रत्यय अमृत ने कहा है कि इस पुल को नये सिरे से बनाया जायेगा. इसको लेकर भी सरकार ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम आइआइटी रुडकी की टीम ने पथ निर्माण विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. माना जा रहा है कि रिपोर्ट में भी डिजाइन को लेकर सवाल उठाये गये हैं. हालांकि, अभी विभाग इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इसी पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद आइआइटी रुडकी को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
जांच के लिए आइआइटी दिल्ली की टीम पहुंची, दूसरी आज आयेगी
इधर गंगा सेतु के गिरने की जांच करने के लिए बुधवार को आइआइटी, दिल्ली की टीम पटना पहुंची. दूसरी टीम मुंबई से गुरुवार की सुबह पटना पहुंचेगी. दोनों टीम पटना में पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद टीम अगुवानी के लिए प्रस्थान कर जायेगी. पुल के बचे हुए फांडेशन, पीलर, सब स्ट्रक्चर व सुपर स्ट्रक्चर की भी जांच की जायेगी. जांच टीम इसका सैंपल कलेक्ट करेगी और इसको लेबोरेटरी में भेजा जायेगा. पुल के ध्वस्त हिस्से और बचे हुए हिस्से के सैंपल से क्वालिटी की जांच की जायेगी कि इसके निर्माण में निर्धारित मानकों को पूरा किया गया है या नहीं.
Also Read: अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी, नई डीपीआर बनाकर तीन माह में शुरू होगा काम
सीबीआइ जांच के लिए भाजपा उतरेगी सड़कों पर
वहीं पुल गिरने के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा ने अब सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है. निर्माणाधीन पुल गिरने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर पार्टी नौ जून को सभी जिला मुख्यालयों में सरकार का पुतला दहन करेगी. वहीं, भाजपा का प्रतिनिधिमंडल 12 जून को राज्यपाल से मिलेगा तथा उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह करेगा. यह जानकारी भाजपा के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि पुल गिरने के लिए वे किसी को दोष नहीं दे रहे हैं, बल्कि इसके लिए दोषी हैं, तो सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार झा व अशोक भट्ट उपस्थित थे.