22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advanced 2024 Exam Date: IIT मद्रास ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा

भौतिकी में अकार्बनिक रसायन के गुणात्मक विश्लेषण में कुछ नये तत्व, पर्यावरण रसायन विज्ञान, कार्बनिक रसायन विज्ञान में हैलोजन का विवरण और रसायन विज्ञान में जैव-अणुओं में कुछ और अणुओं का विवरण आदि शामिल हैं.

जेइइ एडवांस्ड 2024 का परीक्षा शेड्यूल व विस्तृत सिलेबस शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. जेइइ एडवांस्ड 2024 की परीक्षा का आयोजन 26 मई को होगा. रिजल्ट नौ जून को जारी किया जायेगा. इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी आइआइटी मद्रास को दी गयी है. आइआइटी मद्रास ने वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं. जेइइ एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जायेगी. जेइइ मेन के टॉप 2.5 लाख सफल अभ्यर्थी 30 अप्रैल, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान छह मई तक कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड 17 से 26 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा 26 मई को नौ बजे सुबह से शुरू होगी. पहले पेपर की परीक्षा नौ बजे से 12 बजे तक व दूसरे पेपर की परीक्षा 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी कर दी जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की दो जून को जारी की जायेगी. आंसर-की पर दो से तीन जून शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. फाइनल आंसरकी व रिजल्ट नौ जून को जारी किया जायेगा. इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू होगा और 10 जून, 2024 को समाप्त होगा. एएटी का आयोजन 12 जून को एक ही पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. रिजल्ट 15 जून, 2024 को जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: Bpsc Tre 2: दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की बदली तारीख, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड…
जेइइ एडवांस्ड का सिलेबस भी जारी

जेइइ एडवांस्ड 2024 का सिलेबस भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जेइइ एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिक्स में विद्युत चुंबकीय तरंग, सतह तनाव पर जोड़े गये विषय, यांत्रिकी में थर्मोडायनेमिक्स का दूसरा नियम और थर्मल भौतिकी में कारनोट इंजन, विद्युत चुंबकीय तरंग, प्रकाशिकी में ध्रुवीकरण के साथ अन्य विषय शामिल हैं. भौतिकी में अकार्बनिक रसायन के गुणात्मक विश्लेषण में कुछ नये तत्व, पर्यावरण रसायन विज्ञान, कार्बनिक रसायन विज्ञान में हैलोजन का विवरण और रसायन विज्ञान में जैव-अणुओं में कुछ और अणुओं का विवरण आदि शामिल हैं. मैथ में सेट और संबंध, आंकड़े को आदि शामिल हैं.

एनडीए व एनए-2 में इंटरव्यू के लिए 7971 अभ्यर्थी सफल

यूपीएससी ने एनडीए और नौसेना अकादमी-2 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. लिखित परीक्षा में कुल 7971 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. सभी सफल स्टूडेंट्स को इंटरव्यू में शामिल होना होगा. वेबसाइट upsc.gov पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एनडीए और एनए-2 की लिखित परीक्षा तीन सितंबर को हुई थी. यूपीएससी इंटरव्यू की तिथि जल्द जारी की जायेगी. इससे कुल 395 रिक्तियों को भरा जायेगा. इनमें 208 रिक्तियां सेना के लिए, 42 नौसेना के लिए, 120 वायुसेना के लिए और 25 भारतीय नौसेना अकादमी के लिए हैं. महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 35 रिक्तियां घोषित की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें