IIT, NIT,IIIT से जुड़ेंगे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज, नीतीश कुमार ने कहा- छात्रों की हो बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि वे राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजों को आइआइटी, ट्रिपल आइटी व एनआइटी जैसी संस्थाओं से जोड़ने की पहल करें, ताकि यहां पढ़ रहे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले और उन्हें प्लेसमेंट में सहूलियत मिल सके.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2021 5:55 AM
an image

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि वे राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजों को आइआइटी, ट्रिपल आइटी व एनआइटी जैसी संस्थाओं से जोड़ने की पहल करें, ताकि यहां पढ़ रहे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले और उन्हें प्लेसमेंट में सहूलियत मिल सके.

सोमवार को विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन जिलों में तकनीकी संस्थानों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, वहां तेजी से काम पूरा करें. सीएम ने कहा कि तकनीकी संस्थानों के भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनके मेंटेनेंस की भी उचित व्यवस्था करें.

तकनीकी संस्थानों में पढ़ाने के लिए क्वालिफाइड फैकल्टी की व्यवस्था रखें. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यहां पढ़ने वाले छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाये.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह ने विभाग के विजन-मिशन एवं मुख्य योजनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया.

उन्होंने विभाग की संरचना, सात निश्चय पार्ट-1 के तहत युवा सबमिशन, उद्योग एवं व्यवसाय सबमिशन, सभी 38 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक, सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने के साथ-साथ विभाग के अन्य प्रमुख प्रोजेक्टों के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया.

बैठक में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा व अनुपम कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version