IIT पटना के 147 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट के शुरुआती चरण में लाखों के ऑफर, 32 को मिला 30 लाख से अधिक का पैकेज
आईआईटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है. प्री-प्लेसमेंट में 2024 में पास होने वाले छात्र हिस्सा ले रहे हैं. पहले चरण में, 147 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित पूर्णकालिक ऑफर प्राप्त हुए हैं.
IIT Patna Placement : आइआइटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. प्री-प्लेसमेंट में 2024 में पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. ग्लोबल इकनॉमिक मंदी एवं चुनौतीपूर्ण औद्योगिक पारीस्थितियों के बावजूद, पहले फेज में 147 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित पूर्णकालिक ऑफर प्राप्त हुए हैं. आइआइटी पटना में चल रहे पहले फेज के प्लेसमेंट में 65 से अधिक कंपनियों ने उपस्थिति दर्ज करायी है. इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजिटल कॉनसलटेंट, बिजनेस कंसल्टेंट, आइटी सुरक्षा इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, अनुसंधान इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर और विश्लेषक जैसी जॉब की पेशकश की है. इस प्लेसमेंट सीजन में एटलेसियन, गूगल, मीडिया डॉट नेट और स्प्रिंकलर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने शानदार पे पैकेज की पेशकश की है.
इन कंपनियों ने दिए ऑफर
जेडएस एसोसिएट्स (13 ऑफर), टाइगर एनालिटिक्स (12 ऑफर) और ब्रैन एंटरप्राइजेज (10 ऑफर) ऑफर की संख्या के मामले में शीर्ष नियोक्ता हैं. इसके अलावा, प्लेसमेंट ड्राइव में चार प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फर्मों, एक्सेंचर जापान, सनटोरी होल्डिंग्स, निटेर्रा और मनी फॉरवर्ड की सक्रिय भागीदारी देखी गयी है. इस प्लेसमेंट सत्र में दो प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), सीडॉट (तीन ऑफर) और बीपीसीएल (नौ ऑफर), ने भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेकर आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स को अवसर दिया है. फेज वन के अगले चरण में लगभग 30 और कंपनियां पाइपलाइन हैं, जो छात्रों के लिए उपलब्ध विकल्पों के स्पेक्ट्रम को और समृद्ध करेंगी.
32 ऑफर 30 लाख रुपये से अधिक
आइआइटी पटना के वर्तमान प्लेसमेंट सीजन 2023-24 के पहले सत्र में लगभग 22.23 लाख औसत पे पैकेज का जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिसमें 32 ऑफर 30 लाख रुपये से अधिक सीटीसी के हैं. विशेष रूप से, बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसइ) ब्रांच में 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है, जिसका औसत सीटीसी 27.60 लाख रुपये है.
10 ऐसी कंपनियां, जो पहली बार आइआइटी में प्लेसमेंट के लिए पहुंची
आइआइटी पटना के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि बीटेक, एमटेक, एमएससी जैसी विभिन्न संकायों के छात्र इस चल रहे प्लेसमेंट सीजन में भाग ले रहे हैं. संस्थान ने आइटी और सॉफ्टवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों के कॉर्पोरेट्स की मजबूत भागीदारी देखी है, जिसमें कंसल्टिंग एंड एनालिटिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, एडटेक, इ-कॉमर्स और स्टार्टअप क्षेत्र की कंपनियां वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रही हैं. साथ ही, प्लेसमेंट के पहले चरण में, लगभग 10 ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने पहली बार आइआइटी पटना की भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है.
Also Read: JEE Advanced 2024 Exam Date: IIT मद्रास ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा
20 कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए शेड्यूल किया फिक्स
आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि चुनौतीपूर्ण बाजार की गतिशीलता के सामने, हमारे स्टूडेंट्स ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय ऑफर हासिल किये है. आइआइटी पटना ने शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिभा को उद्योग जगत ने बेहतर माना है. आइआइटी पटना के पहले चरण के अगले भाग में लगभग 20 और कंपनियों को भर्ती के लिए शेड्यूल किया गया है और दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया जनवरी के मध्य से शुरू होगी. भर्ती का दूसरा चरण और भी बेहतर होगा.