IIT पटना के हाइब्रिड कोर्स में नामांकन शुरू, जेईई मेन नहीं दिए, तो इस परीक्षा को देकर लें दाखिला
IIT Patna Admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के हाइब्रिड मोड में तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (पूर्णकालिक) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जेईई मेन के स्कोर पर विद्यार्थी बीएससी (आनर्स) कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
IIT Patna Admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के हाइब्रिड मोड में तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (पूर्णकालिक) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जेईई मेन के स्कोर पर विद्यार्थी बीएससी (आनर्स) कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
वैसे विद्यार्थी जो जेईई मेन में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें 30 जून को आयोजित आइआइटीपी-एसएटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. इसमें प्राप्त अंक के आधार पर नामांकन विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा.
एडमिशन के लिए न्यूनतम इतने मार्क्स जरूरी
हाइब्रिड कोर्स की विस्तृत जानकारी संस्था की इस वेबसाइट https://cet.iitp.ac.in/ पर उपलब्ध है. तीन वर्षीय यूजी हाइब्रिड प्रोग्राम के अंतर्गत बीएससी (ऑनर्स) के लिए विद्यार्थी को 12वीं में साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है. बता दें कि बीएससी और बीबीए में नामांकन के लिए विद्यार्थी को 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. इसके साथ अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के स्कोर को भी वरीयता दी जाएगी.
जेईई, एनईईटी, सीयूईटी, बिटसैट, केवीपीवाई, एनटीएसई/इंस्पायर छात्रवृत्ति धारक, यूएस (एसएटी-1, एसएटी-2), यूके (बीएमएटी) की रैंक का भी लाभ विद्यार्थी नामांकन के दौरान उठा सकते हैं.
आइआइटी पटना के होंगे एलुमनाई
आइआइटी पटना प्रबंधन के अनुसार, हाइब्रिड मोड में नामांकन प्राप्त करने वाले विद्यार्थी संस्थान के एलुमिनाई होंगे. पासआउट होने पर उन्हें रेगुलर कोर्स के छात्रों की तरह सुविधाएं मिलेंगी. शैक्षणिक कार्यक्रम में छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का भी दी जाएगी.
आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस दुनिया भर के उद्योगों में क्रांति लाने वाले महत्वपूर्ण कारक बनकर विश्व में उभरे हैं. प्रौद्योगिकी के बदलते हुए परिदृश्य और उद्योग जगत के कुशल संसाधनों की मांग को पूरा करने के लिए आइआइटी पटना ने हाइब्रिड मोड में दो और तीन वर्षीय कोर्स प्रारंभ किए हैं.
पीजी स्तर के कोर्स भी हाइब्रिड मोड में
हाइब्रिड मोड में एमटेक-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग, एक्जीक्यूटिव एमटेक-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग, एक्जीक्यूटिव एमटेक-कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग तथा एक्जीक्यूटिव एमबीए- (डुअल स्पेशलाइजेशन) में नामांकन की विस्तृत जानकारी संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
एमटेक के लिए पात्रता बीटेक, बीई, एमएससी, एमसीए या संबंधित क्षेत्र की स्नातक स्तरीय डिग्री होनी चाहिए। यह कार्यक्रम कामकाजी छात्रों के लिए लाया गया है. इच्छुक पेशेवर के पास बीटेक, बीई, एमएससी, एमसीए या संबंधित क्षेत्र की डिग्री होनी चाहिए.