अवैध बालू खनन मामला : बिहार में सहकारिता विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड

बालू के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई जारी है. खनन विभाग में प्रतिनियुक्ति के दौरान बालू माफिया का साथ देने वाले सहकारिता विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2021 6:49 AM

पटना. बालू के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई जारी है. खनन विभाग में प्रतिनियुक्ति के दौरान बालू माफिया का साथ देने वाले सहकारिता विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई हुई है. सहकारिता निबंधक राजेश मीणा ने पटना ने तैनात सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार और मधुसूदन चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है.

दोनों खान निरीक्षक के पद पर तैनात थे. खान एवं भूतत्व विभाग ने भोजपुर के खान निरीक्षक रंजीत कुमार और औरंगाबाद में उसी पद पर तैनात मधुसूदन चतुर्वेदी की सेवा उनके पैतृक विभाग सहकारिता को वापस कर दी थी.

साथ ही इन पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी थी. इसके पहले दोनों अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट दी गयी थी. इन पर बालू के अवैध खनन में लिप्त लोगों की मदद करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप सही पाया गया था.

इसी रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए निबंधक ने दो अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार की यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी और इस मामले में कई और अधिकारियों का निलंबन हो सकता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version