Loading election data...

बिहार: भागलपुर के तातारपुर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, बरारी में भी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बरारी और तातारपुर थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2024 11:48 AM

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. बरारी और तातारपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई का पूरा खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बुधवार को किया गया. मिशन सुरक्षा के तहत बरारी थाना की पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और मैगजीन के साथ खंजरपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जबकि तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी यहां भी हुई है.

तातारपुर के रेकाबगंज में कार्रवाई

भागलपुर पुलिस ने तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज इलाके में कार्रवाई की. इस कार्रवाई की जानकारी भागलपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी. जिसमें सिटी एसपी श्री राज, ASP प्रशिक्षु आइपीएस अभिनव और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत भागलपुर पुलिस के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. बताया गया कि एसएसपी भागलपुर को यह सूचना मिली थी कि तातारपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर में अवैध हथियार रखे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने एक टीम गठित की और कार्रवाई की गयी. जिसमें तातारपुर के रेकाबगंज स्थित शाकिर शाहनवाज के घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए गए.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

रेकाबगंज में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक राइफल, एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक एयरगन राइफल, 110 कारतूस, 6 खोखा और हाईग्रेड बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, बरामद किया गया राइफल का लाइसेंस गिरफ्तार शाकिर के पिता शाहनवाज आलम के नाम पर है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं लाइसेंस रद्द करने का अनुरोध भी पुलिस की तरफ से किया जाएगा.

Also Read: PHOTOS: भागलपुर में NIA रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
बरारी में हथियार व कारतूस बरामद

वहीं मिशन सुरक्षा के तहत बरारी थाना की पुलिस ने भी कार्रवाई की है. पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास हथियार और कारतूस छुपाए हुए है. जिसके बाद एक टीम गठित की गयी और छापेमारी की गयी. जिसमें बड़ी खंजरपुर के रहने वाले रवि कुमार के घर से एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने रवि कुमार, पिता वकील साह को गिरफ्तार कर लिया.

मिनी गन फैक्ट्री मामले में छानबीन जारी..

बता दें कि तातारपुर (विवि) थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले के पीछे 24 परगना से सटे एक घर में वाहन चोरी मामले की जांच के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था.हथियार से लेकर चोरी की बाइक व लूट के मोबाइल फोन बड़ी संख्या में बरामद किये गये. इधर पुलिस ने उक्त घर में रहनेवाले हिस्ट्रीशीटर व हथियार तस्कर मो सलाउद्दीन और उसके बेटे राजा डॉन को गिरफ्तार कर लिया था. बाप-बेटे के रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश और पूछताछ अभी जारी है. तातारपुर के रेकाबगंज में हुई कार्रवाई इसी कड़ी से जुड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version