24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना प्रमंडल के छह जिलों में अवैध रूप से संचालित 118 अल्ट्रासाउंड केंद्र सील, अब होगी कार्रवाई

पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने गुरुवार को अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच व की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. पटना प्रमंडल के छह जिलों में अवैध रूप से संचालित 119 अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया है.

पटना प्रमंडल के छह जिलों में अवैध रूप से संचालित 119 अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया है. पटना जिले में 37 टीम द्वारा 532 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. जिसमें अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की संख्या 119 पायी गयी. इसके बाद 29 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया जा चुका है और शेष 90 के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

नालंदा में 63 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच

नालंदा में 26 टीम द्वारा 63 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी, जिनमें 14 अवैध पाये गये. अनियमितता पाये जाने वाले केंद्रों की संख्या 35 है. 18 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया है और एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

भोजपुर जिले में 97 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच

भोजपुर जिले में 18 टीम द्वारा 97 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. इसमें अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की संख्या 21 पायी गयी. अन्य अनियमितता पाये जाने वाले केंद्रों की संख्या 14 है. 35 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया है.

बक्सर जिले में 37 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच

बक्सर जिले में 14 टीम द्वारा 37 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. जांच में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की संख्या 20 पायी गयी. अन्य अनियमितता पाये जाने वाले केंद्रों की संख्या पांच है. 20 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया है.

रोहतास जिले में 84 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच

रोहतास जिले में 45 टीम द्वारा 84 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. जांच में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की संख्या चार पायी गयी. अन्य अनियमितता पाये जाने वाले केंद्रों की संख्या 22 है. 10 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया है और शेष 16 अल्ट्रासाउंड केंद्रों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Also Read: ललन सिंह के इलाके में विपक्षी एकता को जवाब देंगे अमित शाह, समाजवादियों को आपातकाल की याद दिलाएंगे जेपी नड्डा
कैमूर में 43 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच

कैमूर जिले में 13 टीम द्वारा 43 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. जांच में अन्य अनियमितता पाये जाने वाले केंद्रों की संख्या छह है. छह अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया गया है. पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने गुरुवार को अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच व की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें