Patna: शादी का झांसा देकर भाभी से बनाया अवैध संबंध, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ा, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

Patna: पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके के हसुआरा गांव का रहने वाले एक युवक ने भाभी को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया था.

By Prashant Tiwari | November 27, 2024 4:23 PM
an image

Patna: बिहार के बाढ़ में एक युवक को शादी झांसा देकर अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध बनाना और उसके गर्भवती होने पर छोड़ना भारी पड़ गया. 16 साल पुराना मामले में  पटना सेशन कोर्ट ने बुधवार 27 नवंबर को आरोपी देवर के खिलाफ फैसला सुनाते हुए 10 साल की जेल की सजा सुनाई. इसके साथ 15 हजार रुपये का जुर्माना भी  लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर ढाई साल की जेल अलग से काटनी पड़ेगी. 

शादी का झांसा देकर बनाया था अवैध संबंध

पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके के हसुआरा गांव का रहने वाले एक युवक ने भाभी को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया था. इस अवैध संबंध के दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी होते ही आरोपी ने पीड़िता को छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने 2008 में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच होने के बाद इस केस को सुनवाई के लिए पटना सेशन कोर्ट को सौंप दिया गया था.

कोर्ट ने दिया मुआवजे का निर्देश

पटना के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संगम सिंह ने मामले में सुनवाई के बाद मंगलवार को आरोपी रजनीश कुमार पांडे को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई.  अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना को पीड़िता को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस-वे, जोड़ेगा 7 जिला और 19 शहर

Exit mobile version