12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: अगले 48 घंटे के दौरान पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, पश्चिम और उत्तर बिहार के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: आइएमडी के अनुसार गुरुवार को राज्य का औसत उच्चतम तापमान करीब 16 और औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Bihar Weather: बिहार में कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. अगले दो दिन पारे में और गिरावट के आसार हैं. इससे कनकनी और बढ़ सकती है. खासतौर पर राज्य के पश्चिम और उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो सकती है. इस दौरान इस इलाके में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थित बनने का भी पूर्वानुमान है. बिहार में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी और बांका में 4.4 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया. हालांकि पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे बाद से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा हो सकता है.

अगले 24 घंटे के दौरान 10 डिग्री के आसपास रहेगा तापमान

आइएमडी के अनुसार गुरुवार को राज्य का औसत उच्चतम तापमान करीब 16 और औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डेहरी और बांका के अलावा राज्य के अधिकतर क्षेत्रों पटना, गया, मधुबनी, वाल्मीकिनगर, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, मधेपुरा, जमुई, बक्सर, वैशाली, पुपरी, औरंगाबाद, राजगीर, जीरादेई, पूसा, अगवानपुर, अरवल, विक्रमगंज और मुंगेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास या इससे कम रहा. पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है. दरअसल पछुआ हवाओं का दौर जारी है. पाकिस्तान और जम्मू के आसपास पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ रहा है. इसकी वजह से आने वाले समय में बिहार के मौसम में असर पड़ सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जनवरी में शीत लहर सामान्य रहने की संभावना 

इधर आइएमडी पटना ने अपने दीर्घकालीन पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में शीत लहर की घटना सामान्य या सामान्य से कम और शेष बिहार में सामान्य रहने की संभावना है. इस तरह जनवरी के महीने में शीतलहर की आशंका कम ही है.

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है. जहां तक अधिकतम तापमान का सवाल है, बिहार के पश्चिम एवं मध्य भाग के अधिकांश भागों में सामान्य से कम और शेष हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इसके अलावा आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान में कहा है कि जनवरी में दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक और उत्तर बिहार के अधिकतर अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बरसात होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहारी देश चला रहे, इसलिए मैं उनकी सेवा के लिए आया, शपथ लेते ही बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें