Bihar Weather: बिहार में अब सर्दी में बढ़ोतरी होने लगी है. राज्य के कई जिलों में अब मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 4 दिनों में तापमान बड़ा बदलाव हो सकता है. हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसका असर अगले कुछ दिनों में बिहार में भी नजर आएगा. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं से प्रदेश के तापमान में भी तेज गिरावट आ सकती है.
आज से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बिहार में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बिहार के कुछ जिलों जैसे कटिहार, मधेपुरा, वैशाली, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, जहानाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में कोहरे का दौर जारी रहेगा. इससे दृश्यता कम हो जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सड़क पर चलने वाले वाहनों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
बारिश होने की है संभावना
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय क्षेत्र को 07 दिसंबर और उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों को 08 दिसंबर को प्रभावित करने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पछुआ हवा की रफ्तार में वृद्धि होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. 08 और 09 दिसंबर को प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रवाह नीचे वायुमंडल में सक्रिय रहेगा. इस वजह से दक्षिण बिहार के आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही दक्षिण बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है.