Weather Forecast : 25 और 26 अक्त्तूबर को दिखेगा डाना चक्रवात तूफान का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्त्तूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस चक्रवात के कारण बिहार में भी मौसम प्रभावित होगा.
Weather Forecast : राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद अब आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे डाना चक्रवात से बिहार में भी इसका असर रहेगा, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्त्तूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस चक्रवात के कारण जिले में भी मौसम प्रभावित होगा. बुधवार से ही जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. 23 से 26 अक्टूबर तक जिले में बारिश होने की संभावना है.
तापमान में भी होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि बारिश के साथ तापमान में गिरावट आने की संभावना है. ठंड बढ़ सकती है. मौसम 25 अक्त्तूबर से बदलेगा और 25 -26 अक्त्तूबर को जिले में बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि नवादा में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा जिसकी गति झोंकों के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. साथ ही 24 अक्त्तूबर से 26 अक्टूबर के दौरान दक्षिण बिहार जिलों के कुछ स्थानों एवं शेष भाग के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना है. हलांकि, बारिश से कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है.
इस मौसम के संभावित प्रभाव
वज्रपात से जान-माल एवं पशु हानि की संभावना. आंधी वज्रपात से खड़े फसलो एवं वृक्षों को नुकसान. झुग्गी झोपडी, टिन कच्चे मकानों को नुकसान.
क्या करें और क्या न करें
बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसान व नागरिक पक्के घर में शरण ले. पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं. किसान भाइयों को खराब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने तथा मौसम साफ होने कार्य संपादित करने की सलाह दी जाती है.