Bihar Weather Forecast: खराब हवा ने बिहार में बिगाड़ा ठंड का बैलेंस, पटना समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश
Bihar Weather Forecast: नवंबर के महीने में बिहार का मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी कभी ठंड की से लोग परेशान हो गए हैं. मौसम विभाग का दावा है कि इसकी वजह सामने आ गई है.
Bihar Weather Forecast: नवंबर के महीने में बिहार का मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी कभी ठंड की से लोग परेशान हो गए हैं. मौसम विभाग का दावा है कि इसकी वजह सामने आ गई है. बिहार के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. बिहार में मौसम विभाग की ओर से अगले 6 दिन का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो अगले 6 दिन तक बिहार में मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है. लेकिन, पटना समेत कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहेंगे.आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर को राजधानी पटना के अलावा गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की ही उम्मीद है.