15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मानसून की विदाई से पहले बढ़ा तापमान, ब्रह्मपुत्र मेल में उमस के कारण बेहोश हो गयीं छह पहलवान

Bihar Weather इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खासतौर पर धान की खेती को सबसे सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है.राज्य से मानसून की विदाई शुरु हो गई है, जिसका असर तापमान में बढ़ोतरी के रूप में दिखने लगा. राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 30 डिग्री के पार चला गया है.राजधानी पटना में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया.पटना से असम जाने के लिए दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हुईं छह महिला कुश्ती खिलाड़ी ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और उमस के कारण बेहोश हो गयीं. मध्य प्रदेश के विदिशा से कुश्ती का नेशनल स्कूल गेम्स खेलकर लौट रहीं असम की पहलवानों को अफरातफरी के बीच मंगलवार को जमालपुर में उतारा गया, जहां रेलवे अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन दिया गया, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

गर्मी और उमस से छह महिला रेसलर बेहोश

टीम की महिला कोच अनामिका ने बताया कि महिला पहलवानों का 34 सदस्यीय दल मध्य प्रदेश से पटना पहुंची था. पटना में उन लोगों ने ब्रह्मपुत्र मेल से यात्रा करने का मन बनाया परंतु इस ट्रेन में काफी भीड़ थी. भीड़ को देखते हुए वे लोग एस1 में चढ़ गयीं,परंतु स्लीपर डिब्बा होने के बाद भी उसमें काफी भीड़ थी. भीड़ के बीच फंसी सभी खिलाड़ी परेशान हो गयीं. इस दौरान गर्मी और उमस के कारण बारी-बारी से छह महिला रेसलर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ीं. इसकी सूचना उन्होंने किसी तरह गार्ड को दी और फिर आपीएफ की मदद से खिलाड़ियों को जमालपुर में उतारकर पूर्व रेलवे सदर अस्पताल भेजा गय.

Also Read: Bihar weather update: माॅनसून जाने में अभी कितना लगेगा समय, जानिए दुर्गापूजा में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
मानसून की वापसी शुरू

बहरहाल बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हिस्से से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के अंदर राज्य के अन्य हिस्सों से भी मानसून लौटने लगेगा. जबकि अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. मानसून की विदाई के साथ ही राज्य के कई हिस्से में घने कोहरे का असर दिखने लगा है. बुधवार की सुबह गोपालगंज में अचानक घने कोहरे से आसमान घिर गया था. तेज हवा के बाद चारों तरफ कोहरे गिर गए. इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. बिहार में इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खासतौर पर धान की खेती को सबसे सबसे अधिक नुकसान हुआ है. मानसून की विदाई के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में कमी दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें