Bihar Weather : बिहार में बादलों का डेरा, 24 से 29 अक्तूबर के बीच होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Bihar Weather : 24 से 29 अक्तूबर के बीच प्रदेश के समूचे दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पूर्व के जिलों में तेज गति से बारिश होने के आसार हैं.

By Prashant Tiwari | October 24, 2024 7:09 AM
an image

Bihar Weather : बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है. 24 से 29 अक्तूबर के बीच प्रदेश के समूचे दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पूर्व के जिलों में तेज गति से बारिश होने के आसार हैं. आइएमडी ने इस इलाके में ठनका गिरने और लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया है. 

Bihar weather : बिहार में बादलों का डेरा, 24 से 29 अक्तूबर के बीच होगी जोरदार बारिश, imd ने जारी किया अलर्ट  2
IMD ने जारी किया अलर्ट 

इस दौरान राज्य के उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर विशेष रूप से भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में जबरदस्त मेघ गर्जना के साथ वज्रपात और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

दीपावली तक सामान्य रहेगा मौसम

 मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में चक्रवात के असर से हवा में आमूल बदलाव होंगे. नमी की मात्रा बढ़ जायेगी. रात के तापमान में इजाफा हो सकता है. इन बदली हुई परिस्थितियों में दीपावली के समय किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उस समय तक मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : School Holiday : 6 से 9 नवंबर तक बिहार में बंद रहेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

Exit mobile version