बिहार में तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान, फसलों को लेकर मौसम विभाग ने किसानों को किया अलर्ट
बिहार में 2 से 4 जनवरी के बीच सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया किया है. खासकर किसानों को कटी और खुली रखी हुई खरीफ फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है.
Bihar Weather: नए साल की शुरुआत में बिहार में मौसम में बदलाव की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव के कारण 2 से 4 जनवरी के बीच तीन दिन बारिश की संभावना है. इस अवधि में दिन के तापमान में कमी आने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से कुछ दिनों तक कोहरा भी छाया रह सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अगले दो-चार दिनों में उत्तर बिहार, पूर्वी और मध्य बिहार में तापमान में कोई खास गिरावट की संभावना नहीं है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के आसार अभी दूर हैं. वहीं, मौसम विभाग ने किसानों को बारिश को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी कटी हुई और खुली रखी हुई खरीफ फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करें ताकि फसलों को पानी या नमी से बचाया जा सके.
पुरवैया की चपेट में बिहार
आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और खासकर किसानों को अहम सलाह दी है. खास तौर पर सर्दी बढ़ने को लेकर मौसम विभाग ने अभी तक कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. दरअसल, मध्य से लेकर उत्तर-पश्चिमी भारत तक जबरदस्त मौसमी उतार-चढ़ाव चल रहा है. एंटी साइक्लोन के बाद उस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जबकि बिहार अभी भी पुरवैया की चपेट में है, जिसके कारण तापमान में कमी नहीं हो रही है
किसानों के लिए अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार का निचला वायुमंडल पूर्वी हवा के संपर्क में रहेगा. इसके चलते स्थानीय मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि वे खरीफ फसल को खलिहान से निकालकर सुरक्षित स्थान पर रख लें, ताकि बारिश से फसल प्रभावित न हो. इसी तरह नमी से बचाव के लिए भी आवश्यक सलाह दी गई है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं की फसल पर सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है. फिलहाल, राज्य में अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री ज्यादा है.
कोहरा दिखने की संभावना
आईएमडी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में हर जगह घना कोहरा दिखाई दे रहा है. उन इलाकों में तापमान भी काफी कम हो गया है. हालांकि इस घटनाक्रम का आंशिक असर केवल दक्षिणी बिहार में देखने को मिल सकता है. अगले दो -चार दिन दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर मध्यम से भारी कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि यह बेहद सीमित क्षेत्र में होगा.
Also Read: Bihar Weather Today: दिसंबर में बढ़ने लगा तापमान, जानें नए साल में कैसा रहेगा मौसम का हाल…
तापमान में जल्द नहीं आयी कमी तो पैदावार प्रभावित होने की आशंका
मौसम इस बार अपेक्षाकृत गर्म है. इस कारण गेहूं एवं सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. धूप के कारण खेतों की नमी तेजी से कम हो रही है. ऐसे में गेहूं की सिंचाई अधिक करनी पड़ सकती है. इससे खेती की लागत बढ़ने के साथ पैदावार प्रभावित होने की भी आशंका है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि इस समय औसत तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है. काफी तेज धूप निकल रही है. तापमान बढ़ने से रबी फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. गर्मी अधिक बढ़ने से गेहूं में बालियां छोटी रह जायेंगी. दाने भी छोटे होकर सिकुड़ जायेंगे. वहीं सरसों की फसल में भी तेज धूप व गर्मी के कारण दाने छोटे व उसमें से तेल की मात्रा कम हो जाती है. अगर आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट नहीं आयी तो नमी कम होने पर किसानों को तुरंत सिंचाई करनी पड़ेगी. इसलिए कृषक अपने खेतों की स्थिति का जायजा लेते रहें.