Weather: बिहार में पसीना छुड़ा रही गर्मी, पहली बार प्रचंड लू का रेड अलर्ट, जानिए क्या है मानसून का हाल

Bihar Weather Forecast: आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को बिहार में 30 से 40 किलोमीटर की गति से पछुआ और उत्तर पछुआ गर्म हवा चलेगी. इसको लेकर विभाग ने राज्य के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट व तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 11:39 PM
an image

Bihar Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बिहार में इस सीजन की सबसे भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने इसके लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट एक साथ जारी किया है. इस वर्ष लू को लेकर पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गए है. विभाग ने राज्य के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट व तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी गर्म हवा

आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को बिहार में 30 से 40 किलोमीटर की गति से पछुआ और उत्तर पछुआ गर्म हवा चलेगी. दूसरी तरफ, बिहार में मॉनसून अब भी पूर्णिया में ठहरा हुआ है. उसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां अभी अनुकूल नहीं हैं. तीन-चार दिन इसी तरह पछुआ चलती रहेगी. ऐसे में मॉनसून पूर्वी बिहार में एक-दो जिलों में ठहरा रहेगा. आइएमडी के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिणी-पूर्व इलाके में आंधी -पानी के साथ ठनका की भी आशंका है.

17 स्थानों पर चली लू 

इधर, गुरुवार को बिहार के 17 स्थानों पर हीट वेव या लू चली. इसमें सात स्थानों पटना, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बांका और नवादा में सीवियर भीषण लू चली. बिहार में सबसे अधिक उच्चतम तापमान शेखपुरा में 44.2 डिग्री दर्ज हुआ. बांका में 44, पटना में 43.8, जमुई में 43.6, वाल्मीकि नगर में 43.4, भोजपुर में 43.5, औरंगाबाद में 43.2, जीरादेई में 43.4, नालंदा में 43.3, नवादा में 43.9 और गया में 43.1 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज हुआ है. इस तरह बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन तीन डिग्री से आठ डिग्री तक अधिक रहा है.

Also Read: नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुसने वाले निकले चेन स्नैचर, मॉर्निंग वॉक कर रहे थे सीएम, 2 गिरफ्तार
इन जिलों के लिए अलर्ट 

  • बांका, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ व रोहतास के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

  • जहानाबाद, अरवल, नालंदा, भोजपुर, बक्सर व पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version