पीएमसीएच में इम्यूनोलॉजी एनालाइजर मशीन को लगी ठंड, तीन हीटर लगा कर रूम का बढ़ाया गया टेमप्रेचर

कमरे का टेमप्रेचर घटकर 10 से 11 तक आ गया. इससे मशीन चलना बंद हो गया. जांच बंद होने की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली इसके बाद मशीन के कमरे में टेमप्रेचर बढ़ाने के लिए तीन गर्म हीटर लगाये गये, फिर कमरे का टेमप्रेचर बढ़ा और जांच शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 4:20 PM

पटना. ठंड का असर आम लोगों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मशीन के उपकरणों पर भी पड़ने लगा है. अधिक ठंड में मशीन भी काम करना बंद कर दे रहा है. इस तरह का ताजा मामला प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार पीएमसीएच के क्लिनिक पैथोलॉजी विभाग में आया है. जहां जांच के लिए लगी इम्यूनोलॉजी एनालाइजर मशीन काम करना बंद कर दिया.

16 से 17 डिग्री सेल्सियस टेमप्रेचर होना आवश्यक

इस मशीन को जांच के लिए 16 से 17 डिग्री सेल्सियस टेमप्रेचर होना आवश्यक है. लेकिन कमरे का टेमप्रेचर घटकर 10 से 11 तक आ गया. इससे मशीन चलना बंद हो गया. जांच बंद होने की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली इसके बाद मशीन के कमरे में टेमप्रेचर बढ़ाने के लिए तीन गर्म हीटर लगाये गये, फिर कमरे का टेमप्रेचर बढ़ा और जांच शुरू हुई.

क्या जांच करती है मशीन

पीएमसीएच के क्लिनिक पैथोलॉजी विभाग में लाखों रुपये की लगी इम्यूनोलॉजी एनालाइजर मशीन से दो दर्जन से अधिक पैथोलॉजी जांच की जाती है. इसमें प्रमुख रूप से थायराइड, विटामिन बी 12, पीएसए, विटामिन डी, फैक्टर 08, पीटी, डी-डिमर ब्लड टेस्ट, लिवर फाइब्रिनोजेन, एक्टिवेटेड पार्शियल थ्रोम्बोप्लास्टिन आदि की जांच करते हैं. यह जांच पीएमसीएच में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक की जाती है. सूत्रों की माने तो मशीन जब काम करना बंद कर दिया तो कुछ देर के लिए जांच भी प्रभावित हुई.

Also Read: पीएमसीएच में घट सकती है MBBS की सीटें, राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद का कोरोना के बाद पहली बार होगा निरीक्षण

मशीन के लिए चाहिए होता है 16 से 17 डिग्री सेल्सियस टेमप्रेचर

पीएमसीएच क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शीतलहर में आम आदमी के साथ-साथ मशीनों के भी हालत खराब है. इम्यूनोलॉजी एनालाइजर मशीन को चलाने के लिए 16 से 17 डिग्री सेल्सियस टेमप्रेचर रहना जरूरी है. ठंड की वजह से कमरे का टेमप्रेचर 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया था. इससे मशीन काम करना बंद कर दिया. बाद में रूम हीटर लगाया गया तो मशीन काम करना शुरू कर दिया, फिर मशीन से पैथोलॉजी संबंधित जांच शुरू कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version