19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण का असर : BPSC ने 31वीं न्यायिक सेवा मेंस और प्रोजेक्ट प्रबंधक पीटी को स्थगित किया

कारोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा और परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

पटना . कारोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा और परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा आठ अप्रैल से और परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल को होने वाली थी.

एक सप्ताह के लिए स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के राज्य सरकार के निर्देश के मद्देनजर बीपीएससी की रविवार सुबह हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उक्त दोनों स्थगित परीक्षाओं के आयोजन की नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

स्कूल-कॉलेजों की पूर्व से तय परीक्षाएं होंगी

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार स्कूल और कॉलेजों में कक्षाएं नहीं चलेंगी, लेकिन जो परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वे अपने समय पर होंगी. लेकिन, परीक्षा संचालन के लिए कॉलेज और स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने रविवार को इस आशय के दिशानिर्देश सभी डीएम और डीइओ को जारी किये.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी स्कूल-कॉलेज परीक्षा से पहले और बाद में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे. साथ में सोशल डिस्टैंसिंग का आवश्यक तौर पर पालन कराना होगा. शैक्षणिक संस्थानों के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी.

सभी परीक्षार्थियों, वीक्षकों और अन्य कर्मचारियों को मास्क का उपयोग अनिवार्य तौर पर करना होगा. कोरोना के संक्रमण के लक्षण उत्पन्न होने पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को चिकित्सीय सलाह और उसके लिए आवश्यक प्रबंध कराने होंगे .

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें