लालू प्रसाद की सेहत में पहले से है सुधार, उठकर बैठे, खायी खिचड़ी, मीसा ने शेयर की तस्वीर

दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद की हालत में सुधार होता दिख रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने गुरुवार को खिचड़ी भी खायी. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वह सघन चिकित्सीय निगरानी में हैं. लालू प्रसाद को एयर एंबुलेंस से पटना से नयी दिल्ली ले जाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 7:04 AM
an image

पटना. दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद की हालत में सुधार होता दिख रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने गुरुवार को खिचड़ी भी खायी. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वह सघन चिकित्सीय निगरानी में हैं. लालू प्रसाद को बुधवार की रात एयर एंबुलेंस से पटना से नयी दिल्ली ले जाया गया था. गुरुवार को दिन भर उनकी तरह-तरह की जांच की गयी. उन्होंने परिजनों से बातचीत भी की. एक-दो दिनों में उन्हें सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है.

लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की
लालू प्रसाद की सेहत में पहले से है सुधार, उठकर बैठे, खायी खिचड़ी, मीसा ने शेयर की तस्वीर 2

आज यानी शुक्रवार की सुबह वह उठकर कुर्सी पर बैठे. लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, लालू यादव अभी भी डॉक्टर की निगरानी में है. ये खबर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

भ्रामक खबर से चिंतित न हों : तेजस्वी

पटना. बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. उन्होंने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित न हों. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उनका विल पावर मजबूत है. चूंकि फ्रैक्चर है, इसलिए उन्हें परेशानी है. हालांकि उनकी तबियत जल्दी ही ठीक हो जायेगी.

बहू राजश्री ने लिखा

बहू राजश्री ने लिखा- हे महादेव हिफाजत करना लालू प्रसाद की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने ट्विटर पर लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी तस्वीर पोस्टर कर लिखा है- ‘ऐ दिल्ली तू कितना खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव से की बात

गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद का हाल जाना. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पप्पू यादव, महेश्वर हजारी और रामेश्वर चौरसिया ने एम्स में उनसे मुलाकात की. वहीं, पटना सहित कई स्थानों पर उनके चाहने वाले और प्रशंसकों ने पूजा स्थलों पर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना में पूजा-अर्चना की है.

Exit mobile version